New Update
IPL 2024: आईपीएल 2024 का सफर अब 1 दिन का मेहमान बचा है. सीज़न 26 मई को खत्म हो जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. देखा जाए तो आईपीएल के 17वें संस्करण में बल्लेबाजो का बोलबाला रहा.
कई बल्लबाज़ उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखे. हालांकि सीज़न में एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसने अपने आखिरी 2 मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अब इसी के प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 ऑक्शन में मोटी रकम में बिक सकता है.
IPL 2024 में केवल दो अच्छी पारी
- हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)की, जिन्हें इस सीज़न कम ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला. पैट कमिंस से सीज़न की शुरुआत में राहुल को मौका दिया था.
- लेकिन वे अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. लेकिन क्वालीफायर-1 और 2 में त्रिपाठी ने कमाल की बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
- ऐसे में माना जा रहा है कि अब राहुल को आईपीएल 2025 ऑक्शन में अच्छा खासी रकम मिल सकती है.
शानदार रही आखिरी दो पारी
- राहुल को हैदराबाद की ओर से क्वालीफायर 1 में केकेकआर के खिलाफ मौका मिला. उन्होंने इस मैच में 35 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब टीम के बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे.
- हालांकि इस मैच में एसआरएच को हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे क्वालीफायर में भी राहुल के बल्ले से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देखनो को मिली, जब उन्होंने अपनी तोबड़तोड़ पारी से केवल 15 ही गेंद में 37 रन ठोक डाले.
- उनकी तूफानी पारी की वजह से एसआरएच ने ये मुकाबला 36 रनों से अपने नाम कर लिया.
ऐसा रहा सीज़न में प्रदर्शन
- राहुल को सीज़न में अब तक कुल 5 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. हालांकि वे अपनी शुरुआती 3 पारियों में फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से 20,11 और 33 रन निकले.
- अब तक खेले गए 5 मुकाबले में राहुल ने 31.20 की औसत और 152.94 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.
- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा, जिन्हें अच्छी खासी रकम दी जाएगी. ऐसे में राहुल का भी नाम उन फेहरिस्त में शामिल रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: “पहली पारी खत्म हुई तो”, 176 के रनचेज में कैसे लड़खड़ा गई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई सबसे बड़ी चूक