IND vs BAN: पाकिस्तान के बाद अब टीम इंडिया को भी घर घुसकर धूल चटाएगी बांग्लादेश, ये खिलाड़ी बनेगा 'ब्रम्हास्त्र'

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mehdi Hasan Miraz , pak vs ban , team india

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है, जहां वो मेजबान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के लिए ये डरावना होने वाला है। क्योंकि इस सीरीज में एक खिलाड़ी ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया है।

अगर बांग्लादेश का ये खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा तो भारत अपने घर में टेस्ट सीरीज हार जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा की ब्रिगेड को हर हाल में इस खिलाड़ी के लिए बेहतरीन प्लान बनाना पड़ेगा। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

IND vs BAN सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया के लिए मुसीबत

  • अगर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहदी हसन मिराज को मौका मिलता है तो टीम इंडिया को इसके लिए अलग रणनीति बनानी होगी।
  • क्योंकि इस खिलाड़ी का हालिया राउंडर उम्दा प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में देखने को मिला था।
  • आपको बता दें कि मेहदी हसन मिराज की वजह से पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। उनकी ऑफ स्पिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुई थी।

मेहदी हसन मिराज का प्रदर्शन शानदार रहा

  • मेहदी हसन मिराज ने पहले बल्ले से 77 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया। फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कुल 5 विकेट चटकाए।
  • पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया। दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए।
  • आपको बता दें कि बांग्लादेश के इस खिलाड़ी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था।
  • यही मेहदी हसन बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ-साथ भारत के लिए भी मुख्य हथियार हो सकते हैं।

स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया को हो रही है परेशानी

  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे समय से स्पिन गेंदबाजी को ठीक से नहीं खेल पा रहे हैं।
  • इसका अंदाजा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से लगाया जा सकता है। इस सीरीज में करीब 27 विकेट स्पिनरों ने चटकाए थे, जबकि उस समय टीम इंडिया की यही हालत थी।
  • उस समय भारत अपने पूरे स्ट्रेंथ बल्लेबाजों के साथ खेल रहा था। ऐसे में टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सीरीज में किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहिए। इसके लिए उन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें: इस विकेटकीपर पर IPL 2025 ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाएगी पंजाब किंग्स! प्रीति जिंटा से है खास रिश्ता  

team india bangladesh cricket team pak vs ban Mehdi Hasan Miraz