after out of t20 world cup 2024 mitchell marsh said after afghanistan won tears started falling from my eyes

Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। भारत से 24 रन से हारने के बाद कंगारू टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। लेकिन अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के आखिरी ग्रुप मैच से उसकी उम्मीद बची थी, लेकिन अफगानिस्तान ने लो स्कोरिंग मैच जीतकर कंगारू टीम का पूरी तरह सफाया कर दिया।

वहीं अफगान टीम पहले सेमीफाइनल में पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम के बाहर होने के बाद कप्तान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अफगानिस्तान पर ही आरोप मढ़ दिये हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

मैच में हुई घटना को देखकर Mitchell Marsh का दुखा दिल

  • दरअसल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में गुलबदीन नैब के चोटिल होने की घटना पर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
  • विशेषज्ञों ने मैच में गुलबदीन की हरकत को क्रिकेट भावना के खिलाफ माना है।
  • लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने इसे मजाकिया बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा दृश्य देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए।

“आंखों में आंसू आ गए”- मार्श

मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से टूर्नामेंट से बाहर होने के मसले पर बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की. अफगानिस्तान के जीतने के बाद वो रो पड़े. उन्होंने कहा, “हंसते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गए और दिन के अंत में इससे खेल पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन यह मजेदार था।”

यहां समझे पूरा मामला

  • मालूम हो कि अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में अफगान टीम ने 8 रन से जीत दर्ज की।
  • यह मैच अफगान खिलाड़ी गुलबदीन की वजह से भी चर्चा में है। हुआ यूं कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के आसार थे, जबकि जब राशिद 12वां ओवर करने आए तो बारिश हो चुकी थी।
  • ऐसे में इस ओवर की चौथी गेंद के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच को धीमा करने का संकेत दिया, क्योंकि बारिश आने वाली थी और अफगानिस्तान डीएलएस मैथर्ड के मुताबिक स्कोर के तौर पर आगे था।

अफगानिस्तान को हुआ फायदा

  • कोच से संकेत मिलते ही पहली स्लिप पर खड़े गुलबदीन नायब ने अचानक रुकने को कहा और हैमस्ट्रिंग का बहाना बनाया।
  • इसके बाद गुलबदीन नायब मैदान पर लेट गए, जिसकी वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका रहा।
  • थोड़ी देर बाद मैदान से बाहर चले गए, इसके कुछ देर बाद ही बारिश ने मैच में खलल डाल दिया।
  • साथ ही ओवर में कट भी लगा। अंत में अफगानिस्तान ने मैच जीत लिया। हालांकि, अफगानिस्तान को मैच में गुलबदीन द्वारा किये गए वाकया से कोई फायदा नहीं हुआ ।

ये भी पढ़ें: रातों-रात चमकी भुवनेश्वर कुमार की किस्मत, जिम्बाब्वे नहीं बल्कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ता मौका देने को हुए राजी