टीम इंडिया में नहीं डेब्यू, तो इस खिलाड़ी ने अंग्रेजों से मिलाया हाथ, अब इंग्लैंड की टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट

Published - 27 Sep 2024, 04:03 AM

Team India में नहीं मिला मौका तो अंग्रेजों से मिलाया हाथ, अब इंग्लैंड की ओर से खेलेगा इंटरनेशनल क्रि...

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बांग्लादेश के साथ दो-दो हाथ कर रही है. रोहित शर्मा एंड कपंनी चेन्नई में भारती तिरंगा लहराने के बाद दूसरे टेस्ट में कानपुर में झंडा गाड़ने की तैयारी कर रही है. इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि भारत से मौका नहीं मिलने पर एक खिलाड़ी अंग्रेजों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. अब ये भारतीय खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर आने वाला है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय मूल के खिलाड़ी फतेह सिंह (Fateh Singh) ने इंग्लैंड में खेले जा रही काउंटी चैपियनशिप के नॉर्थहैम्पटनशायर का अनुबंध प्राप्त कर लिया है. अंडर-19 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके 20 वर्षीय खिलाड़ी फतेह सिंह ने अभी तक फर्स्ट क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है.

अगर, फतेह सिंह को नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता तो वह अपने शानदार प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ना चाहेंगे. अगर, वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ECB इस टैलेंटेड खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भी सिलेक्ट कर सकती है.

19 वर्ल्ड कप में बटोरी थी जमकर सुर्खिया

साल 2022 में फतेह सिंह (Fateh Singh) सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नाचने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि फतेह सिंह अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कियाय. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी कर इंग्लैंड को 24 साल में पहली बार फाइनल में पहुंचाने में योगदान दिया है. हालांकि फाइनल मैच में भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

एलोपेसिया यूनिवर्सलिस नाम की बीमारी से नहीं मानी हार

फतेह सिंह (Fateh Singh) के पिता भारत के रहने वाले हैं. लेकिन, उनका परिवार इंग्लैंड में जाकर बस गया. जहां उन्होंने वहां से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और 9 साल की उम्र में नॉटिंघमशर की अंडर-11 टीम का हिस्सा बन गए थे. इसके बाद साल 13 साल की उम्र में u-13 के कप्तान बने.

बता दें कि उनका शुरूआती जीवन का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है. क्योंकि वह साल 2015 में एलोपेसिया यूनिवर्सलिस नाम की बीमारी की चपेट में आ गए. जिसके बाद उनके सिर के बाल झड़ गए थे. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलना जारी रखा.

यह भी पढ़े: कानपुर टेस्ट से पहले ही शाकिब अल हसन ने दिया बांग्लादेश को झटका, अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Tagged:

county cricket indian cricket team Fateh Singh England Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.