नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर 33 वर्षीय ऑलराउंडर को मौका देंगे कोच गंभीर

Published - 21 Jul 2025, 08:58 AM | Updated - 21 Jul 2025, 09:01 AM

Nitish Kumar Reddy 3

Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच (England vs India) से पहले भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लगे हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस ने कप्तान शुभमन गिल समेत टीम मैनेजमेंट की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बाद अब भारतीय खेमे से युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के चोटिल होने की खबर सामने आई है। उनकी इस इंजरी ने 33 वर्षीय खिलाड़ी के भारतीय प्लेइंग इलेवन के दरवाजे खोल दिए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Nitish Kumar Reddy हुए चोटिल

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया को चौथे टेस्ट से पहले एक और झटका लगा है। युवा स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम की तैयारियों को यह बड़ा झटका माना जा रहा है। रविवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोट से जूझना पड़ा।

इस युवा खिलाड़ी ने पिछले टेस्ट में प्रभावशाली ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। इसके बाद अब नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर टीम की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई थीं। बल्लेबाजी में उन्होंने 43 रन बनाए और गेंदबाजी में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को चुनौती देते हुए 3 अहम सफलताएं हासिल की।

33 वर्षीय खिलाड़ी को मिल सकता है Nitish Kumar Reddy की जगह मौका

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के चोटिल होने के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर 33 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकते हैं। उन्हें 20 जुलाई से लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, लेकिन इस दौरान वह अपनी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।

बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पांच रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उनके हाथ दो विकेट लगी। इसके प्रदर्शन के चलते उन्हें दूसरे मैच से बाहर होना पड़ा। ऐसे में अगर शार्दुल ठाकुर को मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिलता है तो उनका लक्ष्य दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना होगा।

Nitish Kumar Reddy के अलावा इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की टेंशन

नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम देने की योजना थी, लेकिन अब उनके चोटिल होने के कारण चयनकर्ताओं को एक बार फिर जस्सी पर निर्भर रहना पड़ सकता है। अर्शदीप सिंह को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं, अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है।

नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को घुटने की चोट लगी है, जिसके चलते वे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पिछले टेस्ट में 43 रन और 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका: 33 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नीतीश की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने लीड्स टेस्ट में मौका मिलने पर 5 रन और 2 विकेट लिए थे, लेकिन प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।

अर्शदीप सिंह भी हुए चोटिल: भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बीते वीरवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया गया है।

अंशुल कंबोज को मिला मौका: अर्शदीप के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। यह उनके लिए एक बड़ा मौका हो सकता है।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बिहार के लाल के साथ BCCI ने जाटा का छोरा को दिया डेब्यू का मौका

Tagged:

team india Ind vs Eng Shardul Thakur Nitish Kumar Reddy England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर