विराट कोहली से बदतमीजी पर उतरा अफ्रीका का नया-नवेला गेंदबाज, अगली 2 गेंदों में दिखा दी गई औकात, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli से बदतमीजी पर उतरा अफ्रीका का नया-नवेला गेंदबाज, अगली 2 गेंदों में दिखा दी गई औकात, VIDEO वायरल

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी एग्रेशन के लिए भी दुनिया भर में मशहूर हैं। विपक्षी टीम उनकी बल्लेबाजी के साथ ही उनके गुस्से भरे रवैये से भी उतना ही खौफ खाती है। किंग कोहली का एग्रेशन अक्सर गेंदबाजों पर दबाव बनाता नजर आया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) से पंगा लेना विरोधी टीम के खिलाड़ियों को हमेशा भारी पड़ा है। ऐसा ही नजारा केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी देखने को मिला, जब नए नवेले गेंदबाज ने विराट कोहली से बदतमीजी करने की और बल्लेबाज ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया....

Virat Kohli से पंगा लेना अफ्रीकी गेंदबाज को पड़ा भारी 

virat kohli

केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम पहली पारी में 55 रन बनाकर ऑलऔट हो गई। जवाब में भारतीय टीम की पारी की शुरुआत ठीक-ठाक रही।

हालांकि, इस बीच 15वें ओवर की दूसरी गेंद में कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए, जिसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) आए। पहली ही गेंद पर गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने उन पर हावी होने की कोशिश की। लेकिन उनकी बॉल को विराट कोहली ने डिफ़ेंड कर लिया।

https://twitter.com/khetan200104/status/1742515872290480274?fbclid=IwAR1mNG_KxEE5qsf4bLPd3MsRZK33IBP_bUT1lVyFwDhQ-r427RPKGojbJ_o

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

बल्ले से दिया Virat Kohli ने जवाब 

विराट कोहली (Virat Kohli) के गेंद को डिफ़ेंड कर लेने के बाद गेंदबाज नांद्रे बर्गर बौखला गए जब बॉल दोबारा उनके हाथों में आई तो उन्होंने किंग कोहली के सामने थ्रो करने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने ऐसा किया नहीं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने लेकिन भारतीय बल्लेबाज उनको देखकर मुस्कुराए और कुछ देर तक गेंदबाज को घूरते रहें।

इसके बाद अगली गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप को चकमा देकर गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा दी। फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने सामने की ओर चौका लगाया। इसके बाद विराट कोहली ने नांद्रे बर्गर को कई ओवरों तक परेशान किया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team sa vs ind