MS Dhoni: एमएस धोनी की गिनती न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी महानतम कप्तानों में होती है. आईपीएल में भी उन्हें सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. अब तक वह 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स का खिताब जीत चुके हैं. लेकिन 41 साल के हो चुके माही अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए आईपीएल 2024 से संन्यास ले सकते हैं.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि उनकी अनुपस्थिति में सीएसके की कमान कौन संभालेगा? क्रिकेट पंडितों और पूर्व खिलाड़ियों के मुताबिक टीम के उभरते सितारे ऋतुराज गायकवाड़ माही की जगह ले सकते हैं. लेकिन हालिया अपडेट में सीएसके की कमान गायकवाड़ को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को सौंपी गई है.
MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी संभाल सकता है सीएसके की कमान!
एमएस धोनी (MS Dhoni)के बाद जो खिलाड़ी सीएसके की कमान संभाल सकता है वह कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जड़ेजा हैं. इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से हो रहा है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2024 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं बल्कि जडेजा को दी जाएगी. हालांकि,टीम की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2022 में जब जडेजा ने सीएसके की कप्तानी की थी तो उस सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.
जड़ेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 शुरू होने से दो दिन पहले जडेजा को इस टीम का कप्तान बनाया गया और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद इस सीजन में जडेजा ने 8 मैचों में सीएसके टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली और जडेजा का निजी प्रदर्शन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. लेकिन बाद में माही ने दोबारा कमान संभाली. उनकी कप्तानी में सीएसके का आईपीएल 2022 का सफर प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर के साथ खत्म हुआ.
रवींद्र जड़ेजा का आईपीएल करियर
2008 में अपना आईपीएल सफर शुरू करने वाले रवींद्र जड़ेजा ने अब तक 226 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 26.39 की औसत से 2692 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने 7.6 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी में उनका औसत 29.57 का रहा है.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने लिए ही खोदी कब्र, अब चाहकर भी कभी नहीं पहन पाएगा ब्लू जर्सी, खिलाफत में अगरकर भी