टीम इंडिया को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी के बाद अब ये भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Published - 17 Dec 2023, 11:27 AM

Mohammed Shami के बाद अब ये भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच से सीरीज से बाहर हो गए हैं। तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रुलड आउट कर दिया गया है। वहीं, अब टीम इंडिया पर एक और बड़ी गाज गिर पड़ी है। टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया है, जिसकी वजह से बीसीसीआई को टीम में बदलाव करना पड़ा।

Mohammed Shami के बाद यह खिलाड़ी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

Mohammed Shami

दरअसल, कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फैंस को जानकारी दी थी कि टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजर्ड होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद भारत पर एक बार फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना सीरीज से वापिस ले लिया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को यह खबर दी। इसी के साथ बीसीसीआई ने ईशान किशन के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इस खिलाड़ी की हुई में एंट्री

Team India

बीसीसीआई ने ईशान किशन के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत की टीम इंडिया में अचानक एंट्री हुई है। लगभग छह महीनों के बाद वह टीम में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं।

इसी के साथ बताते हुए चले कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेलना है, जबकि 2 जनवरी से 7 जनवरी तक दोनों टीमों का आमना-सामना दूसरे टेस्ट मैच में होगा। इसमें टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। हालांकि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाद ईशान किशन का श्रृंखला से बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN Mohammed Shami KS Bharat
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर