मिचेल स्टार्क के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी भी करेंगे संन्यास का ऐलान, फैंस को फिर लगेगा 440 वोल्ट का शॉक
Published - 02 Sep 2025, 06:08 PM | Updated - 02 Sep 2025, 06:30 PM

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने इस फैसले से फैंस को चौंका दिया है. मिचेल स्टार्क चाहते तो अगल साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 तक बना रह सकते थे.
मगर, उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए इस प्रारूप को हमेशा से अलविदा कह दिया है. वहीं मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बाद वर्ल्ड क्रिकेट से 5 खिलाड़ियों का रिटायरमेंट सामने आ सकता है.
1. मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होने साल 2023 के बाद टेस्ट कोई टेस्ट नहीं खेला है. जबकि वनडे प्रारूप में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था. बता दें कि शमी अपनी खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते अपने संन्यास की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
पिछले कुछ सालों में शमी को घुटने और हैमस्ट्रिंग से जुड़ी चोटों ने परेशान किया है. जिसकी वजह से 34 वर्षीय मोहम्मद शमी आने वाले दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हें. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 229 विकेट लिए हैं. जबकि 108 वनडे मैचों में 206 विकेट चटकाए हैं. वहीं 25 टी20 मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं.
2. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से सेमीफाइनल में हार के तुरंत बाद ही स्मिथ ने ODI क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वही साल 2024 से टी20 प्रारूप में उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं. भविष्य में भी उनकी जगह टीम में नहीं बनती दिख रही है.
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्क्वाड सामने आ चुका. जिसमें स्टीव स्मिथ का नाम शामिल नहीं है. इनके अलावा 36 वर्षीय स्मिथ खराब फिटनेस के चलते टेस्ट क्रिकेट से भी दूरी बना सकते हैं. वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पाद स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें.
3. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं . लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं है. केन विलियमसन ने जून 2024 में न्यूज़ीलैंड की ODI और T20I (व्हाइट-बॉल) टीम की कप्तानी छोड़ दी और साथ ही 2024–25 के राष्ट्रीय केंद्रीय अनुबंध को भी ठुकरा दिया.
जिसके बाद खबरे सामने आई थी कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है. मगर उन्होंने अभी ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है. उनके इसस फैसले में महज औपचारिकता बाकी है. केन विलियमसन कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. केन विलियमसन ने 105 टेस्ट खेले हैं. 54 की औसत से 9276 रन बनाए हैं. जबकि 173 वनडे की 165 पारियों में 7235 रन बनाए हैं. वहीं 93 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 90 पारियों में 2575 रन बनाए हैं.
4. अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. वनडे प्रारूप में साल 2018 से कोई मैच नहीं खेला. जबकि टी20 प्रारूप में साल 2016 से टीम का हिस्सा है. वहीं सफेद जर्सी में आखिरी में बार साल 2023 में नजर आए थे. वहीं 37 वर्षीय पुजारा की वापसी मुश्किल है. चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद अजिंक्य रहाणे पर भी दबाव बन गया होगा. ऐसे में आने वाले दिनों में रहाणे इंटरनेशनल क्रिकेट के सन्यास का ऐसान कर सकते हैं.
रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए. वहीं सिर्फ 20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला. जिसमें सिर्फ 375 रन ही बना सके.
5. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में आखिरी नाम भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का शामिल है. जिन्हें वनडे संन्यास की खबरे उभान पर है. रोहित शर्मा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी. जिसके आधार पर इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है.
रोहित शर्मा लंबे समय से मैदान से बाहर चले रहे हैं. चयनकर्ता उन्हें टी20 विश्व कप 2027 के लिए देख रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ संन्यास लेने के लिए वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले रोहित टी20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
यह भी पढ़े : "हुक्का नहीं लगाता इसलिए...", इरफान पठान ने सरेआम धोनी को सुनाई खरी-खोटी, बयान सुनकर माही फैंस हो जाएंगे आग बबूूला
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर