स्टार्क-आसिफ के बाद रिजवान ने भी किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान, अचानक छोड़ दिया इंटरनेशनल क्रिकेट
Published - 02 Sep 2025, 07:24 PM | Updated - 02 Sep 2025, 07:26 PM

Table of Contents
Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2 सितंबर (मंगलवार) को अपने फैंस को उस वक्त करारा झटका दिया, जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से हमेशा-हमेशा के लिए संन्यास का ऐलान कर दिया।
हालांकि, अभी क्रिकेट फैंस स्टार्क (Mitchell Starc) फोड़े बम से उभर भी नहीं पाए थे, कि पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जबकि अब रिजवान ने भी संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर अपने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया। स्टार्क-आसिफ के रिटायरमेंट के बाद अब रिजवान ने भी अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया है।
Mitchell Starc-आसिफ के बाद रिजवान ने किया संन्यास का ऐलान
संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान सीपी रिजवान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। रिजवान ने साल 2019 में यूएई के लिए पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसके बाद से उन्हें इस मुल्क के लिए कुल 42 वनडे और 18 टी20आई मैच खेलने का मौका मिला।
View this post on Instagram
सिर्फ इतना ही नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर सीपी रिजवान संयुक्त अरब अमीरात की कमान भी संभाल चुके हैं, और उनके अंडर इस टीम ने काफी सफलताएं हासिल की हैं। हालांकि, अब रिजवान ने हमेशा-हमेशा के लिए क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया है, मगर 37 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद खेल के प्रति उनका प्यार कभी खत्म नहीं होगा।
रिजवान का भारत से है खास नाता
इंटरनेशनल मंच पर संयुक्त अरब अमीरात की कप्तानी करने वाले सीपी रिजवान का भारत से खास नाता रहा है। इस खिलाड़ी का जन्म 19 अप्रैल 1988 को भारत के राज्य केरल के तेल्लीचेरी नामक एक छोटे से शहर में हुआ था। उन्होंने यहीं से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना देखा था।
रिजवान केरल के लिए अंडर-19 और अंडर-23 लेवल पर खेल चुके हैं, लेकिन साल 2014 में वह यूएई चले गए, और साल 2019 में उन्हें नेपाल के खिलाफ पहला इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला। रिजवान जब छोटे थे, तभी उनका परिवार यूएई चला गया था, लेकिन पढ़ाई के कारण उन्हें वापस केरल आना पड़ा, और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक बार फिर वापस लौट गए।
बता दें कि, केरल में जन्म लेने वाले रिजवान इंटरनेशनल मंच पर वनडे प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे, जबकि रिजवान के बेहद करीबी दोस्त संजू सैमसन ने भारत में भारत के लिए शतक लगाकर वहीं उपलब्धि हासिल की थी।
2024 में खेला था आखिरी मैच
सीपी रिजवान को मार्च 2024 से संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय टीम में मौके नहीं मिले थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 5 मार्च 2024 को कनाडा के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें चयन समिति ने बाहर कर दिया था।
हालांकि, रिजवान के बाहर होने के पीछे का कारण भी उनका खराब फॉर्म ही था। बता दें कि, रिजवान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ दिया है, और अब वह एमिरेट्स एयरलाइन में सुविधा रख-रखाव अधिकारी के रूप में पूर्णकालिक काम पर लौटे हैं।
Mitchell Starc-आसिफ ने भी छोड़ा क्रिकेट
सीपी रिजवान के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। स्टार्क (Mitchell Starc) ने यह फैसला साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए लिया है। जबकि वह यहां से टेस्ट और वनडे प्रारूप में ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।
स्टार्क (Mitchell Starc) ने कंगारू देश के लिए कुल 65 टी20 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 79 विकेट चटकाए थे। स्टार्कके अलावा पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली ने 21 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद ग्रीन जर्सी को छोड़ने का फैसला किया है।
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
आसिफ ने साल 2018 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। आसिफ ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच खेला था। इसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, आसिफ पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट और विश्व में खेली जाने वाली लीगों में खेलते रहेंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर