New Update
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की अगुवाई में इस बार दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में भाग ले रही है. चोट के कारण पंत आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अब उन्होंने आईपीएल 2024 के ज़रिए वापसी कर ली है. हालांकि कप्तानी में वे अब तक खासा कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
पहला मुकाबला दिल्ली को पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवाना पड़ा, जबकि 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद पंत पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपनी टीम की कमियों पर प्रकाश डाला.
Rishabh Pant ने बताई गलती
- राजस्थान रॉयल्स से मिली 12 रनों से हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant)पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. उन्होंने हार को निराशजनक बताते हुए कहा
- "निश्चित रूप से निराश हूं. इससे सबसे अच्छी बात जो हम कर सकते हैं वह है इस मैच में सीखना. गेंदबाजों ने 15-16 ओवर तक वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, बल्लेबाज कभी-कभी डेथ ओवरों में खेलते हैं और तेजी से रन बनाते हैं".
- "इस मैच में यही हुआ. मार्श और वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में हमने कुछ विकेट गंवाए और अंत में हमें काफी रन बनाने पड़े".
- "अन्य विकल्प भी हैं, हम चाहते थे कि नॉर्टजे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करें. उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं".
ऐसा था मैच का हाल
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. टीम की ओर से आर अश्विन ने 19 गेंद में 28 रनों की पारी खेली थी. जबकि रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रनो की पारी खेली थी.
- 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को डेवि वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शानादर शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ जिताऊ पारी नहीं खेल सका.
- वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 34 गेंद में 49 रन बनाए थे. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 23 गेंद में 44 रनों की पारी खेली थी. दिल्ली 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी.
Rishabh Pant कर रहे है निराश
- पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी कर रहे पंत से टीम को खासा उम्मीदें थी, लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 18 रनों की पारी खेली थी,.
- वहीं इस मैच में भी वे 28 रन ही बना सके. दिल्ली को मैच जीताने के लिए पंत को कुछ उत्कृष्ट पारियां खेलनी होगी.