MI vs DC : ''लगता है मुकेश अंबानी ने DC को खरीद लिया'', मुंबई से हारने के बाद दिल्ली प्लेऑफ से हुई बाहर तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप
Published - 21 May 2025, 11:49 PM | Updated - 22 May 2025, 12:22 AM

MI vs DC : मुंबई इंडियंस की टीम को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि, एमआई 5 बार की चैपियंस टीम है वो बाउंसबैक करना जानती है. शुरूआती मैच हारने के बाद माना जा रहा कि मुंबई का सफर समाप्त बो गया. लेकिन, उन्होंने लगाकार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा.
वहीं आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. वहीं इस मैच में मुंबई ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली को 59 रनों से धूल चटा दी. जिसके बाद दिल्ली की टीम फैंस के निशाने पर आई गई. फैंस ने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते हुए फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए,
MI vs DC : मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह की पक्की

आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुबई ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने शानदार 73 रनों की पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली.महज 27 रनों पर 3 बड़े बल्लेबाज लौट गए. निरंतर अंतराल पर विकेटे गिरते चले गए. जिसकी वजह से दिल्ली की टीम इस मैच में वापसी नहीं कर पाई.
समीर रिजवी ने 39 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. केएल राहुल ने 11 और फाफ डुप्लेसिस ने 6 रन बनाए. वहीं अभिषेक पोरेल ने 6 और अशुतोष शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए. यही कारण रहा दिल्ली की टीम 20 ओवर्स भी पूरे नहीं खेल सकी और 18.2 ओवर्स में 121 रनों पर सिमेट गई. जिसकी वजह से 59 रनों से हार मिली. इस (MI vs DC) में हार के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. वहीं फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
MI vs DC : सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Kl Rahul की एक खामियां भी है बड़ा मैच में नहीं अच्छा खेल पाते हैं #MIvsDC pic.twitter.com/knoTMSh2Ck
— CHAITANYA (@CHAITANYA202222) May 21, 2025
Aaj pressure tha or match jeetna bhi important tha kl rahul form me aaagaye
— Himanshu Bisht (@himanshubisht__) May 21, 2025
— S.kumaर (@jharkhand0506) March 13, 2025
Mumbai Indians AKA Umpire Indians Winning The Match and qualify for Playoffs
— A D V A I T H (@advaithspeaks) May 21, 2025
Everyone to Mukesh Ambani: pic.twitter.com/nN7LjnEN2e
#MIvsDC
— Qasim Husain 🇮🇳 (@qasim_says_) May 21, 2025
Mukesh Ambani in the second phase of IPL: pic.twitter.com/Up4VCdA5Dg
Mukesh Ambani in the second phase of IPL:#MIvsDC l #DCvsMI pic.twitter.com/ejg0ix6Q4N
— amitcasma (@AmitSah36414000) May 21, 2025
Mukesh Ambani khel rahe hai 🤣🤣🤣🤣🤣
— Raghav Masoom (@comedibanda) May 21, 2025
@academy_dinda why no special mention about Sponsor of Mukesh Kumar - Granny Nita Ambani 🤡? pic.twitter.com/NNH8puCL4O
— BB (@bingebazaar) May 21, 2025
Mukesh Ambani the impact player 👏
— Tarun🏏 (@Tarun113344) May 21, 2025
Tagged:
mi vs dc IPL 2025