हमारे ड्रेसिंग रूम में हंगामा मचा हुआ है", KKR ड्रेसिंग रूम में क्यों मची है अफरा-तफरी, श्रेयस अय्यर की इस हरकत से नाराज है खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"हमारे ड्रेसिंग रूम में हंगामा मचा हुआ है", KKR ड्रेसिंग रूम में क्यों मची है अफरा-तफरी, Shreyas Iyer की इस हरकत से नाराज है खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की अगुवाई में केकेआर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 3 मई को मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर रौंदा और बाद में 5 मई को खेले गए लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में केकेआर ने शानदार जीत हासिल की. केकेआर ने 11 मुकाबले में सीज़न की 8वीं जीता हासिल की. लखनऊ को रौंदने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)पोस्ट मैच इंटरव्यू में काफी खुश नज़र आए. उन्होंने अपनी जीत का हीरो केकेआर के दो खिलाड़ियों को माना और साथ में ड्रेसिंग रुम की परिस्थितयों को भी साझा किया.

ड्रेसिंग रुम में हंगामा मचा हुआ है- Shreyas Iyer

  • 98 रनों से मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. उन्होंने लखनऊ को हराकर सीज़न की लगातार तीसरी जीत हासिल की और अंक तालिका में राजस्थान को पछाड़ कर नंबर 1 पर पहुंच गए. उन्होंने कहा
  • "पिछले 6 मैचों में ड्रेसिंग रूम में हंगामा मचा हुआ है , टीम के साथी खिलाड़ी अंदर आ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या हो रहा है, हम टॉस हार रहे हैं, हम खेल जीत रहे हैं जो मायने रखता है.
  • पावरप्ले में हमारी शुरुआत शानदार रही. लेफ्टी-राइटी का कॉम्बिनेशन विपक्ष के लिए मुश्किलें पैदा करता है. हम सकारात्मक रहना चाहते हैं चाहे परिस्थिति कुछ भी हो, कभी-कभी यह काम नहीं करता है.
  • लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है. नारायण और साल्ट हमारे लिए शानदार रहे हैं, जिस तरह से वे अपने शॉट्स खेल रहे हैं वह बेहतर आनंद है.
  • स्थिति चाहे जो भी हो, हम सकारात्मक मानसिकता के साथ खेल रहे हैं."

मैच का हाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी केकेआर की टीम की ओर से सुनील नारायण ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 81 रन बनाए थे.
  • उनके अलावा फ्लिप साल्ट ने भी 14 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा केकेआर के सभी बल्लेबाज़ो ने किश्तों में रन बनाए.अंगकृष रघुवंशी ने 26 गेंद में 32 रन बनाए.
  • जबकि श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद में 23 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रमनदीप ने अंत में अच्छा फिनिश किया और 6 गेंद में 25 रन बनाकर केकेकआर को 235 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ अर्शिन कुलकर्णी 7 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 25 और मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. हालांकि वे अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके.

ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान

shreyas iyer LSG VS KKR kkr vs lsg IPL 2024