New Update
KL Rahul: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना 6वां मुकाबला केकेआर के खिलाफ रविवार 14 अप्रैल को इडेन गार्डेन में खेला. इस मैच में केएल राहुल की टीम को निराशा हाथ लगी. एलएसजी के बल्लेबाज़ों ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खराब प्रदर्शन किया और बाद में गेंदबाज़ों ने भी कोई कमाल नहीं दिखाया. जिसकी वजह से एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा. टीम की ये लगातार दूसरी हार थी. ऐसे में राहुल (KL Rahul)भी मैच के बाद अजीबो गरीब बहाना बनाते हुए बड़ी बयान दे दिया.
KL Rahul का बड़ा बयान
- 8 विकेट से हारने के बाद केएल राहुल ने अपनी टीम की गलतियों पर बात की. और साथ ही ये भी बताया कि उन्हें कहां सुधार करने की आवशयकता है. मैच के बाद उन्होंने कहा
- इस तरह के खेलों को पचाना मुश्किल होता है और हमने आईपीएल में देखा है और हर टीम इससे गुजरती है. हम कोशिश करेंगे और जो गलत हुआ उस पर काम करेंगे और बेहतर वापसी करेंगे.
- दूसरी पारी में गेंद बहुत ज्यादा इधर-उधर घूमने लगी, पहली पारी में हमने जो शॉट खेले, वे अच्छे से लागू नहीं हुए और ढेरों विकेट खोते रहे. हम और अधिक रन बना सकते थे और यहीं हम चूक गए और हार गए.
- यह पता लगाने की जरूरत है कि हमसे कहां गलती हुई. पिछले कुछ मैचों में हम 160 के पार नहीं पहुंच पाए. यह ऐसी चीज है जिसे हम देखना चाहते हैं और इसमें बेहतर होना चाहते हैं.
मैच का हाल
- लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक ने एक बार फिर से निराशजनक प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 रन बनाए. वहीं राहुल ने भी 27 गेंद में 39 रनो की पारी खेली थी.
- इसके अलावा निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने छोटी पारी खेलकर लखनऊ को 161 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बदोनी ने 29 और पूरन ने 45 रनों की पारी खेली.
- जिसके जवाब में केकेआर ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया. फील साल्ट ने नाबाद 89 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम
- आईपीएल 2024 में अब तक केएल राहुल केवल एक ही मैच में अर्धशतक जमा पाए हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली थी.
- इसके बाद वे लगातार 5 पारियों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच मे राहुल ने 15, तीसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 20, चौथे मुकाबले में जीटी के खिलाफ उन्होंने 33 रन बनाए. वहीं डीसी के खिलाफ पांचवे मैच में 39 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ