'मुझे 48 घंटे पहले बताया कि...' WTC फाइनल में अश्विन के साथ हुई नाइंसाफी, गेंदबाज ने रोहित-द्रविड़ पर लगाए आरोप
Published - 16 Jun 2023, 06:58 AM

Table of Contents
R Ashwin: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया था. भारतीय टीम इस मुकाबले में 209 रन से पिछड़ गई थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरे थे. उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin)को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया था.
जिसकी वजह से उनकी कमीं इस मैच में साफ झलकते हुए दिखाई दी थी. हालांकि फाइनल हारने के बाद आर अश्विन का गुस्सा अब बुरी तरीके से फूटा है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी नराज़गी ज़ाहिर की है.
मुझे 48 घंटे पहले पता था- R Ashwin
"मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को खेलना पसंद करता क्योंकि वहां पहुंचने में मैंने एक भूमिका को निभाया है. मैंने साल 2021 के WTC फाइनल में चार विकेट लिए और वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की. मुझे 48 घंटे पहले पता था कि मैं प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाला हूं".
Ravi Ashwin said, "I would have loved to play the WTC Final because I've played a part in us getting there. Even in the last Final I got four wickets and bowled really well. I knew I was going to be left out 48 hours before". (To Indian Express). pic.twitter.com/2zXv7Agm9d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2023
बेहतरीन करियर के मालिक हैं R Ashwin
भारत को मिली थी शर्मनाक हार
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम
Tagged:
r ashwin WTC 2023 Final ind vs aus Rohit Sharma