एशिया कप हारते ही PCB ने उठाया बड़ा कदम, अब अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेगी विदेशी लीग खेलने
Published - 30 Sep 2025, 03:26 PM | Updated - 30 Sep 2025, 03:37 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक या दो बार नहीं, तीन बार पाकिस्तानी टीम को हार का स्वाद चखाया है।
पाकिस्तान टीम की भारतीय टीम से हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला ले लिया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार के एक ही दिन बाद पाकिस्तान बोर्ड ने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में न भेजने का फैसला किया है। पीसीबी ने यह कदम हार के बाद उठाया है।
Asia Cup 2025 में हार के बाद PCB ने उठाया ये कदम
जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरे 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया और 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। पीसीबी ने फाइनल में मिली हार के सिर्फ एक दिन बाद ही अपने खिलाड़ियों के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को निलंबित कर दिया हैं।
पीसीबी के इस कदम की सूचना पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और वहां के खेल पत्रकार फैजान लखानी ने शेयर की है। इस कदम के बारे में सीधे शब्दों में बात करें, तो एनओसी के निलंबन का अर्थ है कि अब नेशनल खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी टी20 या फ्रेंचाइजी लीग में पार्टिसिपेट की अनुमति नहीं होगी।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भुगदना होगा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सैयद समीर अहमद ने खिलाड़ियों को ये फरमान सुना दिया है। वो विदेशी लीग की बजाय अब घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई देंगे। साथ ही लीग से हटकर वो इंटरनेशनल मैचों में फोकस करें।
पीसीबी का ये फैसला पाक टीम के टॉप क्रिकेटर्स को प्रभावित करेगा, जिसमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ और हरिस राउफ जैसे कई खिलाड़ी शामिल होंगे। जोकि बीबीएल के साथ ही आईएलटी20 जैसी तमाम फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं।
Asia Cup 2025 में पाक टीम को मिली 3 हार!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान और भारत के बीच में हुआ था। ये मैच बेहद रोमांचक हुआ था। फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। मैच के बारे में बात करें, तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पाक टीम को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत मिली थी। लेकिन इसके बाद टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे।
पाक टीम की ओर कुल 7 खिलाड़ी सिंगल अंक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। जिसमें कप्तान सलमान अली आगा का नाम भी शामिल था। टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 147 का लक्ष्य दिया था। पाक टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की, टीम के टॉप ऑर्डर को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया था।
अभिषेक शर्मा 5 रन, सूर्यकुमार यादव 1 रन और शुभमन गिल 12 रन पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और शिवम दुबे ने अहम पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा की मैच जिताई पारी के दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup 2025) को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।
Tagged:
IND vs PAK PCB Pakistan Cricket Team cricket news Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर