एशिया कप 2023 हारते ही रोहित शर्मा की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, वर्ल्ड कप 2023 में ये नया-नवेला खिलाड़ी बनेगा कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
After losing Asia Cup 2023 captaincy may be snatched from Rohit Sharma Hardik Pandya can got captain

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला सबसे बड़ा मुकाबला (भारत-पाकिस्तान) के बीच खेला जा चुका है. बारिश की वजह से इस मैच का परिणाम तो नहीं आया लेकिन जिस रोमांच की उम्मीद एक क्रिकेट फैन भारत पाकिस्तान मैच से करता है वो हमें भारत की पारी के दौरान देखने को मिल गई.

शुरुआती 15 ओवर में जहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा तो 15 से 40 ओवर तक भारत की पकड़ मजबूत रही इसके बाद पााकिस्तानी गेंदबाजों ने फिर से वापसी की और भारत को 266 पर समेटा. इस मैच से कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) भविष्य से संबंधित हैं. खासकर रोहित शर्मा की कप्तानी पर अब तलवार लटक गई है. माना जा रहा है कि अगर इस टूर्नामेंट को भारत हारता है ये नया नवेला खिलाड़ी कप्तान बन सकता है.

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी

Rohit Sharma World Cup 2023

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें थी. शुरुआत उन्होंने अच्छी की लेकिन बारिश के व्यवधान के बाद जब वे फिल्ड पर उतरे शाहीन अफरीदी की स्विंग करती गेंद को पढ़ न सके और 11 रन पर बोल्ड होकर पेवेलियन लौट गए. पिछले एक दो सालों में लगातार यही हो रहा है. जब भी टीम इंडिया को जरुरत होती है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रीज पर नहीं होते हैं.

बतौर कप्तान भी प्रभावित नहीं कर पाए

Rohit sharma Rohit sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लगातार असफलता का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है. टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है और दबाव में टीम बिखर रही है. बतौर कप्तान भी एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा प्रभावी नहीं रहे हैं. ऐसे में अगर एशिया कप 2023 में टीम इंडिया नहीं जीत पाती तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी से उन्हें हटाया जा सकता है.

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं नए कप्तान

Hardik pandya Hardik pandya

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की कप्तानी से हटाया जाता है तो फिर अगले कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सबसे आगे है. उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक ने बतौर टी 20 कप्तान अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. वेस्टइंडीज में भी रोहित और विराट की अनुपस्थिति में उन्होंने वनडे सीरीज में टीम को जीत दिलाई थी.

इसके अलावा जब भी बड़े मैचों में टीम इंडिया मुश्किल में फंसती है हार्दिक पांड्या टीम मजबूत करने के लिए क्रीज पर डटे होते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ बीता मै इसका उदाहरण है. इस आधार पर फॉर्म तथा नेतृत्व क्षमता को देखते हुए विश्व कप में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कुलदीप के कदम पर निकले युजवेंद्र चहल, वर्ल्ड कप से पहले बागेश्वर बाबा धाम पहुंचकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुई तस्वीरें

team india Rohit Sharma hardik pandya asia cup 2023 World Cup 2023