लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गौतम गंभीर का गुस्सा, हमेशा के लिए बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे

Published - 15 Jul 2025, 10:50 AM | Updated - 15 Jul 2025, 11:01 AM

Lord’s Test

Lord's Test: भारत बनाम इंग्लैंड (England vs India) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था, जिसे मेजबान ने 22 रन से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को लॉर्ड्स (Lord's Test) में इतिहास रचने के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके भारतीय पारी सिर्फ 170 रन पर ढेर हो गई।

हालांकि, टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (नाबाद 61) ने भारत को जीत दिलाने के लिए अंत तक भरसक प्रयास किया। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गुस्सा दो खिलाड़ियों पर फूट पड़ा है और उनके लिए हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

करुण नायर ने किया निराश

भारतीय टीम में 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था और 9 शतक ठोक टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए थे। लेकिन जैसे ही करुण को टीम इंडिया का टिकट मिला, उनका बल्ला भी खामोश हो गया।

श्रृंखला की शुरुआत में उनसे काफी उम्मीदें की जा रही थीं। लेकिन वे उन पर खरे नहीं उतर पाए। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की दूसरी पारी में करुण ने धैर्यपूर्ण और संयम भरी पारी की आस थी। लेकिन वे 33 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर LBW आउट हो गए।

करुण अब तक खेले तीन मैच की छह पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं ठोक पाए हैं, जिसके बाद उनका न सिर्फ मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर जाना तय है, बल्कि यह उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज भी साबित हो सकती है। करुण ने अभी तक उस तरह का प्रदर्शन बल्ले से नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें टीम में चुना गया था।

नीतीश कुमार रेड्डी पर गिरेगी गाज?

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शानदार शतक ठोकने वाले नीतीश कुमार रेड्डी उसके बाद टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक तक नहीं ठोक सके। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में नीतीश कुमार रेड्डी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पूरा टीम प्रबंधन कर रहा था। लेकिन वह भी मुश्किल परिस्थितियों में टीम के काम नहीं आ सके।

नीतीश ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की दूसरी पारी में कुल 53 गेंदों का सामना किया था, जिसपर वह सिर्फ 13 रन ही बना सके थे। हालांकि, बैटिंग के दौरान रेड्डी शानदार लग रहे थे। लेकिन बाहर की एक गेंद को खेलने के प्रयास में वह विकेट के पीछे कैच आउट हो गए और अपना कीमती विकेट उन्हें गंवाना पड़ा।

वहीं, रेड्डी ने पहली पारी में 91 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। हालांकि, रेड्डी के पास खुद को साबित करने के लिए अभी दो टेस्ट और बाकी हैं और अगर वह उसमे भी फ्लॉप रहते हैं तो टीम प्रबंधन दूसरे विकल्पों की तलाश में जुट सकता है और रेड्डी का पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है।

Lord's Test हारा भारत

लॉर्ड्स में 193 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, करुण नायर भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो पीछे-पीछे कप्तान गिल भी चलते बने।

वहीं, नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप ने 11 गेंदों पर एक रन बनाया, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वह अपनी विकेट नहीं बचा सके। हालांकि, उन्होंने अपना कार्य पूरा कर दिया। भारतीय टीम को टेस्ट के पांचवें दिन 135 कन की जरूरत थी और हाथ में अभी भी 6 विकेट मौजूद थे, लेकिन पांचवें दिन मानों सभी भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने भूल चूके थे।

पहले पंत चले तो केएल राहुल (39) और वाशिंगटन सुंदर (0) भी क्रीज पर टिकने में फेल रहे। वहीं नीतीश रेड्डी ने कुछ आकर्षक डिफेंश जरूर दिखाई, लेकिन वह भी 112 के स्कोर पर चलते बने। हालांकि, जडेजा ने नाबाद 61 रन की पारी खेलकर यह बता दिया था कि पांचवें दिन पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के खराब शॉर्ट्स और फुटवर्क के चलते उन्हें अपने विकेट गंवाने पड़े।

लॉर्ड्स में टूटा भारत का गुमान, शुभमन गिल की इस गलती ने टीम इंडिया को दिलाई शर्मनाक हार

Tagged:

Gautam Gambhir karun nair india vs england England vs India Lord's Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर