राहुल द्रविड़ के जाने के बाद भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए बैठा है उनका चेला, गौतम गंभीर तक नहीं कर पा रहे बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rahul Dravid

राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे देने के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया की बागडोर संभाल चुके हैं। श्रीलंका दौरे पर उनके नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का नजर आया है। टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी वनडे सीरीज जीतने के लिए मेहनत-मशक्कत कर रही है।

इस बीच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का चेला टीम में फिर जगह बनाने में कामयाब हो गया है। जहां पहले कहा जा रहा था कि गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद इस खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो सकती है, वहीं अब उन्हें लगातार दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Rahul Dravid के जाने के बाद भी टीम में जगह बनाए बैठा है उनका चेला

  • भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। रविवार को इसका दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले मैच टाई हो जाने के बाद कोलंबो में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई।
  • टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। दूसरी ओर, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव किए बिना मैच में उतरी।
  • ऐसे में राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का चेला एक बार फिट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुआ। गौतम गंभीर के हेड कोच का पद संभालने से पहले अटकलें थी कि इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

गौतम गंभीर भी नहीं कर पा रहे हैं टीम से बाहर

  • इसके बावजूद इस खिलाड़ी को लगातार दो मैचों में मौका दिया गया। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
  • लगभग आठ महीनों के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भी नजरअंदाज कर दिया गया था।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि उनका टीम इंडिया से पत्ता लगभग कट चुका है। बीते समय में उनकी धीमी बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है, जिसकी वजह से केएल राहुल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Rahul Dravid ने किया है इस खिलाड़ी को प्रशिक्षित

  • IND vs SL पहले वनडे मैच में भी केएल राहुल ने करीब 72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
  • ऐसे में कहा जा रहा था कि गौतम गंभीर केएल राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। लेकिन राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के हेड कोच का पद छोड़ देने के बाद भी वह टीम में जगह बनाए बैठे हैं।
  • बता दें कि जब राहुल द्रविड ने रष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारने का काम कर रहे थे तो तब उन्होंने केएल राहुल को भी प्रशिक्षित किया था।
  • इसके अलावा केएल राहुल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया ए टीम के लिए खेल चुके हैं। मालूम हो कि दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट कर्नाटक के लिए खेला है।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दूसरे वनडे से ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ बाहर, गंभीर से हुई बड़ी गलती

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या-ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज! इन 9 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Gautam Gambhir Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL