कुलदीप के कदम पर निकले युजवेंद्र चहल, वर्ल्ड कप से पहले बागेश्वर बाबा धाम पहुंचकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुई तस्वीरें

Published - 03 Sep 2023, 06:35 AM

after kuldeep yadav yuzvendra chahal met bageshwar baba dham sarkar photos viral

Yuzvendra Chahal: भारत में इन दिनों मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की धूम है. बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास देश के हर कोने से आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता, व्यापारी और जानी मानी हस्तियां अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुँच रही हैं. क्रिकेट की दुनिया भी अब इससे अछूती नहीं रही है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बाबा का आशीर्वाद लेने पहुँचे थे.

बागेश्वर धाम पहुंचे चहल

Yuzvendra Chahal met Bageshwar Dham Sarkar
Yuzvendra Chahal met Bageshwar Dham Sarkar

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सीकर में हुए कार्यक्रम के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उनसे मिलने पहुँचे थे और उन्हें शॉल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा, 'धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आकर बड़ा अच्छा लग रहा है. उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह पंडित शास्त्री को लंबे समय से जानते हैं. उनको टीवी पर तो देखा था, लेकिन अब सामने देखकर बहुत ही आनंद आ रहा है. वह सबका भला चाहते हैं. वह भक्तों को ऐसे ही खुशियां देते रहें.' चहल ने कहा कि वे फिर बाबा से मिलने आएंगे.

क्या मन्नत मांगी होगी चहल ने?

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का अंतराष्ट्रीय करियर इन दिनों उतार चढ़ाव से भरा हुआ है. कभी वे टीम में होते हैं तो प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाते और कभी भी वे टीम में ही नहीं आ पाते. एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी शामिल नहीं हैं और विश्व कप 2023 के दावेदारों में भी उनका नाम संभावित नहीं बताया जा रहा है. ऐसे में चहल ने धीरेंद्र शास्त्री से निश्चित ही टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मन्नत मांगी होगी.

कुलदीप यादव भी पहुंचे थे बाघेश्वर बाबा धाम

Kuldeep Yadav- Bageshwar Dham Sarkar
Kuldeep Yadav- Bageshwar Dham Sarkar

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूर्व उनके बेहद करीबी माने जाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर चुके हैं. कुलदीप ने भरे दरबार में बागेश्वर धाम सरकार से मुलाकात की थी. इन दिनों कुलदीप यादव का करियर अच्छा चल रहा है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद वे एशिया कप की टीम में भी हैं और विश्व कप 2023 की टीम में उनका चयन तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- “उसके होने से फर्क नहीं पड़ता…”, अपने चेले को एंट्री दिलवाने के लिए रवि शास्त्री ने ईशान किशन के खिलाफ उगला जहर

Tagged:

World Cup 2023 Yuzvendra Chahal kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.