कुलदीप यादव के बाद इन 2 खिलाड़ियों को भी कोच ने अंतिम 2 टी20 से किया बाहर, घरेलू क्रिकेट खेलने भेजा वापस घर
Published - 03 Nov 2025, 11:59 AM | Updated - 03 Nov 2025, 12:00 PM
Table of Contents
Kuldeep Yadav: भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को शेष दो टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया है। वह 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले भारत लौट आएंगे और 6 तारीख से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे।
यह फैसला बीसीसीआई ने आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखकर लिया है, लेकिन कुलदीप (Kuldeep Yadav) के बाद दो और खिलाड़ियों को कोच ने टीम से बाहर कर दिया है। कोच ने इन दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस घर भेज दिया है।
Kuldeep Yadav हुए बाहर
भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे अंतिम दो मैचों के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है और जल्द से जल्द भारत वापस लौटकर इंडिया ए के साथ जुड़ने का आदेश दिया है।
बता दें कि, भारत में इस समय इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए कुलदीप (Kuldeep Yadav) को टी20 स्क्वाड से रिलीज किया है, ताकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारी पूरी कर सके।
अंतिम 2 टी20 से ये खिलाड़ी बाहर
अंतिम दो टी20 मैचों से ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड बाहर हो गए हैं। हेड अब बाकी बचे दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। हेड को अगले हफ्ते शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के खिलाफ खेले जाने वाले प्रथम श्रेणी मैच में शामिल होने के लिए टी20 स्क्वाड से रिलीज किया गया है।
बता दें कि, इस घरेलू प्रतियोगिता में ट्रेविस हेड साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। साथ ही 33 वर्षींय तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टी20 मैच की सीरीज से रिलीज कर दिया है।
चौथे टी20 से पहले अजीत अगरकर ने बदल डाली टीम, इस खिलाड़ी को किया रातोंरात बाहर
इसलिए एबॉट-हेड हुए बाहर
21 नवंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के चलते ट्रेविस हेड और सीन एबॉट को टी20 स्क्वाड से रिलीज किया गया है, ताकि बड़ी सीरीज से पहले वह अपनी तैयारियां पुख्ता कर सके। एबॉट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विक्टोरिया के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच के लिए न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जबकि ट्रेविस हेड भी इस मुकाबले में भाग ले सकते हैं। बता दें कि, यह तैयारियां ऐतिहासिक एशेज सीरीज को लेकर की जा रही है। हेड और एबॉट के अलावा तनवरी संघा भी वन-डे कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें भी शुरुआती दो टी20 मैचों के बाद स्क्वाड से रिलीज कर दिया था।
चौथे टी20 के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों के नाम का किया गया ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर