केएल राहुल के बाद यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान, धोनी का चहेता रेस में शामिल

Published - 20 Feb 2023, 10:42 AM

केएल राहुल के बाद यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान, धोनी का चहेता रेस में शा...

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट में भारत की शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए घोषित टीम में कोई भी उपकप्तान नहीं है.

बीसीसीआई ने खराब फॉर्म से गुजर रहे के एल राहुल को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया है लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तानी नहीं सौंपी है. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का अगला उपकप्तान कौन होगा. भारतीय टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान बनने की दौर में तीन खिलाड़ी सबसे आगे हैं.

शुभमन गिल

Shubman Gill likely to play in the middle order in first Test vs NZ - Sports India Show

भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने की दौर में सबसे आगे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. शुभमन सिर्फ सिर्फ 23 साल के हैं और हाल के दिनों में तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. शुभमन युवा हैं, फॉर्म में हैं और सबसे बड़ी बात कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के रुप में देखता है इसलिए टेस्ट टीम की उपकप्तानी की दौर में वे सबसे आगे हैं. बता दें कि गिल ने अबतक 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर

Fit-again Shreyas Iyer to join India's Test squad in Delhi | ESPNcricinfo

श्रेयस अय्यर भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका प्रदर्शन हाल के दिनों में बेहतरीन रहा है. बीते वर्ष वे टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार खेल रहे है. टीम इंडिया उनपर कितना भरोसा करती है इस बात का अंदाजा उसी समय लग गया जब ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर प्लेइंग XI में जगह दी गई. इसलिए के एल राहुल के बाद अय्यर भी टेस्ट टीम के अगले उपकप्तान बनाए जा सकते हैं. अय्यर ने 8 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 640 रन बनाए हैं.

रविंद्र जडेजा

Very excited and happy to wear the Indian jersey after 5 months: Ravindra Jadeja | Sports News,The Indian Express

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इसके साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. उनके पास टेस्ट क्रिकेट का लंबा अनुभव है इसलिए के एल राहुल के बाद जडेजा को भी टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि जडेजा हाल ही में टेस्ट में 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. 34 वर्षीय जडेजा ने 62 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2619 रन बनाए हैं वहीं 259 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिल्ली टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

Tagged:

shubman gill kl rahul ravindra jadeja shreyas iyer team india ind vs aus test cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.