Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट में भारत की शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए घोषित टीम में कोई भी उपकप्तान नहीं है.
बीसीसीआई ने खराब फॉर्म से गुजर रहे के एल राहुल को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया है लेकिन किसी दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तानी नहीं सौंपी है. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का अगला उपकप्तान कौन होगा. भारतीय टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान बनने की दौर में तीन खिलाड़ी सबसे आगे हैं.
शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने की दौर में सबसे आगे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. शुभमन सिर्फ सिर्फ 23 साल के हैं और हाल के दिनों में तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. शुभमन युवा हैं, फॉर्म में हैं और सबसे बड़ी बात कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के रुप में देखता है इसलिए टेस्ट टीम की उपकप्तानी की दौर में वे सबसे आगे हैं. बता दें कि गिल ने अबतक 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका प्रदर्शन हाल के दिनों में बेहतरीन रहा है. बीते वर्ष वे टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार खेल रहे है. टीम इंडिया उनपर कितना भरोसा करती है इस बात का अंदाजा उसी समय लग गया जब ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर प्लेइंग XI में जगह दी गई. इसलिए के एल राहुल के बाद अय्यर भी टेस्ट टीम के अगले उपकप्तान बनाए जा सकते हैं. अय्यर ने 8 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 640 रन बनाए हैं.
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इसके साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. उनके पास टेस्ट क्रिकेट का लंबा अनुभव है इसलिए के एल राहुल के बाद जडेजा को भी टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि जडेजा हाल ही में टेस्ट में 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. 34 वर्षीय जडेजा ने 62 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2619 रन बनाए हैं वहीं 259 विकेट अपने नाम किए हैं.