एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा डबल झटका, केएल राहुल के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर, 46 की औसत से कूटता है रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shreyas Iyer Ruled Out of Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: इस साल एशिया कप 2023 का आयोजन होना है. हालाँकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 अगस्त से सितंबर के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस बीच भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते उनके एशिया कप 2023 में खेलने की उम्मीद नहीं है.

Asia Cup 2023 से पहले भारत को बड़ा झटका

publive-image

मालूम हो कि हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी एशिया कप 2023 को मिस करने वाले हैं. इसके बाद अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, एशिया कप में उनका खेलना भी मुश्किल दिख रहा है. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.

इस वजह से श्रेयस अय्यर वापसी नहीं कर पाएंगे

Shreyas Iyer

हाल ही में उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि वह एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अय्यर (Shreyas Iyer) ने पीठ दर्द से पीड़ित होने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खुद को इंजेक्शन लगाया।

सफल ऑपरेशन के बावजूद उनकी पीठ उन्हें परेशान कर रही है. इस वजह से उनकी वापसी की बात कही जा रही थी . सर्जरी के वक्त श्रेयस अय्यर का प्लान वर्ल्ड कप तक वापसी का था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उनका एशिया कप में भी खेलना मुश्किल लग रहा है.

श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मिस कर गए। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी मिस कर गए और अब जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नहीं चुने गए हैं। आपको बता दें कि 2017 में टीम इंडिया के साथ डेब्यू करने के बाद पिछले कुछ सालों में अय्यर टीम के अहम सदस्य बन गए थे. 2021 में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिला, लेकिन लगातार चोटों के कारण वह टीम में अपनी जगह नहीं बचा सके.

ये भी पढ़ें :चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका

team india shreyas iyer asia cup 2023