New Update
Jay Shah: 27 अगस्त को जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बन गए. उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा. हालांकि आईसीसी की अगुवाई करने के लिए उन्हें अब बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा सौंपना होगा.
माना जा रहा है कि जय शाह की विदाई के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव होंगे. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के पत्ते भी साफ हो सकते हैं, जिन्हें जय शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान खूब मौके दिए.
Jay Shah के बाद इस खिलाड़ी का पत्ता साफ!
- हम बात कर रहे हैं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की, जिन्हें जय शाह ने खूब मौके दिए. राहुल को तीनों ही फॉर्मेट खेलने का मौका मिला. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्हें एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी मौका दिया गया. इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2022 में इस खिलाड़ी को भरपूर मौके दिए गए. लेकिन शाह के कार्यकाल के बाद अब राहुल को मौका मिलने की संभावना कम है.
जय शाह की जगह ये हो सकते हैं अगले सचिव
- माना जा रहा है कि जय शाह के हटते ही दिल्ली एंड जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सचिव होंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर चुके हैं.
- हालांकि इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. अगर रोहन नए सचिव बनते हैं तो ज़ाहिर है कि उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़े बदलाव होंगे. कई नियम में बड़े बदलाव भी होने की आशंका है.
निराश रहा है हालिया प्रदर्शन
- केएल राहुल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भाग लिया. लेकिव वो खासा कमाल नहीं कर सके. शुरुआती दो मैच में उन्हें खेलने का मौका भी मिला.
- लेकिन उनके बल्ले से पहले मैच में 31 और दूसरे मैच में 0 रन निकले. इसके बाद केएल राहुल को तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह पर पंत को मौका मिला था.
- फिलहाल राहुल दिलीप ट्रॉफी 2024 को लेकर अपनी तैयारियों में जुटे हैं. दिलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर