jay shah

जब से जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव का पद संभाला है, तब से टीम इंडिया का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अलग रुतबा देखने को मिला है। उन्होंने टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अहम फैसले लेकर सचिव पद का दायित्व बखूबी निभाया है।

इतना ही नहीं जय शाह ने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी असीसी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाई है। इसके बावजूद अब कहा जा रहा है कि जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई सचिव की भूमिका से इस्तीफा देना पड़ सकता है। उनकी जगह यह दिग्गज सचिव की कुर्सी संभाल सकता है।

Jay Shah छोड़ेंगे सचिव की कुर्सी

Jay Shah

साल 2019 में जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई का सचिव बनाया गया था। इसके बाद से ही टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जीसीए के संयुक्त सचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद ही उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि वह अपनी सचिव की कुर्सी छोड़ सकते हैं।

दरअसल, खबर है कि जय शाह इस नवंबर में आईसीसी चेयरमैन पद के लिए होने वाला चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह इसके लिए अपना नामांकन कर सकते हैं। अगर जय शाह चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा  देना पड़ेगा। क्योंकि आईसीसी का चेयरमैन स्वतंत्र होता है। उसको किसी अन्य बोर्ड के साथ जुड़े रहने की मंजूरी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

यह दिग्गज है Jay Shah की जगह लेने का दावेदार

Jay shah

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई के सचिव के पद से हट जाते हैं तो उनकी जगह कुर्सी कौन संभालेगा? तो ऐसे में बता दें कि इसका प्रबल दावेदार बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके सी के खन्ना (C.K. Khanna) को माना जा रहा है। जय शाह के बाद वह इस भूमिका में नजर आ सकते हैं।

बता दें कि सी के खन्ना पहले भी बीसीसीआई के साथ जुड़ चुके हैं। साल 2020 में सौरव गांगुली के बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने से पहले सी के खन्ना बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेजिडेंट (Acting President) रहे थे। लिहाजा, अब उनके पास बीसीसीआई के लिए काम करने का अनुभव है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की गवर्निंग बॉडी में भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू