जसप्रीत बुमराह के बाद इस खिलाड़ी ने दी रोहित-गंभीर को टेंशन, चैंपियंस ट्रॉफी में शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा सफर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुआ यह खिलाड़ी वापसी के लिए फिट नहीं हो पाया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah (1)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुआ यह खिलाड़ी वापसी के लिए फिट नहीं हो पाया है। खबर आ रही है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना नामुमकिन है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद अब एक और खूंखार खिलाड़ी की फिटनेस ने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को मुश्किलों में डाल दिया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

जसप्रीत बुमराह के बाद इस खिलाड़ी ने बढ़ाई भारत की टेंशन 

Jasprit Bumrah

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें आई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए थे, जिसके बाद फिटनेस हासिल करने के लिए उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी का रुख किया। हालांकि, हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से ठीक हो पाना मुश्किल है, जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।

भारत को लगेगा तगड़ा झटका!

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। एक साल तक टीम से बाहर रहने के बाद उनकी वापसी हो गई है। साल 2023 के बाद मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मुकाबला खेला। हालांकि, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए वह पूरी तरह फिट नहीं नजर आए, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है।  दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा और वह एक साल से ज्यादा समय तक टीम से बाहर रहे। 

लंबे समय के बाद हुई वापसी 

मोहम्मद शमी के बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 के जरिए टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन घुटने में सूजन की वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा। वहीं, अब इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी वह पूरी तरह से ठीक नजर नहीं आए। अगर अगर मोहम्मद शमी को फिटनेस के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा तो इसका भारत पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद वह टीम के अनुभवी खिलाड़ी होंगे। जस्सी की गैरमौजूदगी में मार्की टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी की टीम को काफी जरूरत होगी। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में उड़ा दिया गर्दा, तिहरे शतक से सिर्फ इतने रन से चूके, यहां देखें स्कोरकार्ड

यह भी पढ़ें: 5 की औसत से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को मिले 14 करोड़, IPL 2025 का सबसे बड़ा फ्रॉड साबित होगा ये खिलाड़ी

Gautam Gambhir Rohit Sharma jasprit bumrah Champions trophy 2025