New Update
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. इस साल जुलाई में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी जो जेम्स एंडरसन के करियर की आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज के बाद एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उससे पहले उनके साथी खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने जेम्स को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है.
James Anderson के साथी ने किया बड़ा खुलासा
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है.
- एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं और दोनों एक अच्छे दोस्त भी है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने एंडरसन के संन्यास लेने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा,
''जेम्स एंडसन को लेकर एक बाद है जो उन्हें दूसरे अलग बनाती है. वह अपनी गेंदबाजी से काफी प्यार करते हैं. वैसे को किसी चीज की लत होना लत होना नकारात्मक बात है. लेकिन, जेम्स को अच्छी गेंदबाजी लत है.''
एंडरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा था भावुक नोट
- जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने संन्यास का फैसला करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा था.
- उन्होंने अपनी 20 साल की क्रिकेट यात्रा को याद किया. जेम्स ने कहा कि वह मैं बचपन से ही अपने देश के लिए खेलना चाहता था.
- मैं क्रिकेट को दिए इन 20 सालों को कभी नहीं भूल पाऊंगा. लेकिन, क्रिकेट से विदाई लेने का यह सही समय है.
8 विकेट लेते ही शेन वॉर्न को छोड़ देंगे पीछे
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाती है तो सबसे पहले नाम मुथैया मुरलीधरन का आता है.
- जिन्होंने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं और पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे पायदान पर शेन वार्न है.
- जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) है.
- उन्होंने 700 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड को समर में 6 टेस्ट मैच खेलने हैं.
- अगर, वह 8 विकेट ले लेते हैं तो शेन वॉर्न को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ऑडी से लेकर BMW, मिलियन में संपत्ती, हर महीने करोड़ों की कमाई, हेड कोच गौतम गंभीर की नेथ वर्थ जान चकरा जाएगा सिर