ईश सोढ़ी के बाद एक और युवा भारतीय खिलाड़ी पहुंचा न्यूजीलैंड, 22 साल की उम्र में कर लिया कीवियों के लिए डेब्यू
Published - 23 Aug 2025, 12:58 PM | Updated - 23 Aug 2025, 01:15 PM

New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का हर उभरते क्रिकेटर का सपना होता है लेकिन, 140 करोड़ वाले देश में सिर्फ 15 खिलाड़ी वाली टीम में सिलेक्शन हो पाना बड़ा मुश्किल होता है. टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने वाले भारतीय खिलाड़ी अपना करियर सुनिश्चित करने के विदेशी टीमों का हाथ थाम चुके हैं.
ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के बाद एक और 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड (New Zealand) से डेब्यू कर लिया है. इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से भविष्य के लिए अपनी नींव तैयार कर ली है जो लंबे समय तक न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के लिए खेल सकते हैं.
इस 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने New Zealand से किया डेब्यू
ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के बार में तो सभी जानते हैं. भारतीय मूल के हैं. उनका संंबंध पंजाब (भारत) मूल के पंजाबी सिख परिवार से हैं. ईश का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को लुधियाना, पंजाब (भारत) में हुआ था और बचपन में ही उनका परिवार न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में शिफ्ट हो गया. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलते हैं.
वहीं इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. जिन्होंने 22 साल की उम्र में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए डेब्यू कर लिया है. हम बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं स्पिनर गेंदबाद आदित्य अशोक (Adithya Ashok) की, जिन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए वनडे और टी20 में अपना पर्दापण किया.
Adithya Ashok का भारत से हैं खास रिश्ता
न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम को आदित्य अशोक (Adithya Ashok) के रूप में एक उभरता स्पिनर गेंदबाज मिला है जो अपनी फिरकी के जाल में बड़े से बड़े स्पिनर को फंसाने का दमखम रखते हैं. न्यूजीलैंड से डेब्यू करने वाले भारतीय मूल के आदित्य अशोक का भारत से खास रिश्ता रहा है.
बता दें कि आदित्य अशोक (Adithya Ashok) का जन्म वेल्लोर, तमिलनाडु में हुआ था और जब वह 4 साल के थे तो अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए. उन्होंने ऑकलैंड में माउंट अल्बर्ट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की. अशोक ने 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन के दम पर साल 2023 मे नेशनल क्रिकेट में जगह बनाई.
आदित्य अशोक का इंटरनेशलन किरयर
आदित्य अशोक (Adithya Ashok) के इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्हें साल 2023 के बाद यानी डेब्यू करने के बाद ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि 1 मात्र टी20 प्रारूप में 1 विकेट ही अपने नाम कर सके. बता दें कि साल 2023 के बाद से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल सकता है.
प्रारूप | मैच | विकेट | सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी | औसत |
---|---|---|---|---|
ODI | 2 | 1 | 1/63 | 65.00 |
T20I | 1 | 1 | 1/28 | 28.00 |
घरेलू और जूनियर करियर पर एक नजर
यू-19 वर्ल्ड कप 2020 में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व किया, जहांआदित्य अशोक (Adithya Ashok) ने 5 मैचों में 4 विकेट लिए अपने नाम किए.
आदित्य अशोक (Adithya Ashok) ने सुपर स्मैश (T20) में अपना पदार्पण 17 दिसंबर 2021 को ऑकलैंड के लिए किया.
लिस्ट A में पदार्पण 1 जनवरी 2022 को Ford Trophy और फर्स्ट-क्लास में पदार्पण 2022-23 प्लंकेट शील्डमें ऑकलैंड के लिए चुना गया. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (Central Districts) के खिलाफ 7/103 का प्रदर्शन किया.
2023 में उन्हें न्यूज़ीलैंड A टीम के लिए पहली बार टीम में शामिल किया.
यह भी पढ़े : शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), रोहित-विराट-जडेजा बाहर.... न्यूजीलैंड के साथ 3 ODI मैच के लिए हुआ टीम का खुलासा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर