भारत में IPL 2025 रद्द होते ही इस देश ने दिया BCCI को बड़ा ऑफर, तनाव के बीच विदेश में शिफ्ट होगी भारतीय लीग!
Published - 10 May 2025, 11:16 AM | Updated - 10 May 2025, 11:21 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य टकराव के चलते ये फैसला किया गया है। इस सीजन के बाकी मैच कब होंगे? इसको लेकर जल्द ही बीसीसीआई ऐलान कर सकती है। आईपीएल के बाकी मैचों को होस्ट करने के लिए बीसीसीआई को ऑफर मिला है। जिसके माना जा रहा है कि लीग इस देश में शिफ्ट हो सकती है।
इस विदेशी क्रिकेट बोर्ड ने दिया IPL 2025 कराने का ऑफर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के चलते रोकना पड़ा है। जिसके बाद बाकी के मैचों को देश से बाहर कराने के लिए पेशकश दी है। इंग्लैंड बोर्ड की ओर से बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा गया है कि आईपीएल के बाकी के मैचों को उनके देश में आयोजित किया जा सकता है। इंग्लैंड की मैग्जीन ‘द क्रिकेटर’ की मानें, तो इंग्लिश बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मुकाबलों को उसके देश में आयोजित किया जा सकता है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसी तरह का पोस्ट किया है और सुझाव दिया है कि आईपीएल के बचे हुए मैच इंग्लैंड में करा सकते हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'इंग्लैंड में खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं। उनके पास मैच कराने के लिए जगहें हैं। माइकल वॉन ने लिखा कि 'मुझे आश्चर्य है कि क्या यूके में आईपीएल खत्म करना संभव है। हमारे पास सभी स्थान हैं और भारतीय खिलाड़ी फिर टेस्ट सीरीज़ के लिए रुक सकते हैं। बस एक विचार?'
पहले भी ECB दे चुका है प्रस्ताव
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा बीसीसीआई को पहली बार प्रस्ताव नहीं दिया गया है, इससे पहले भी कोरोना काल के समय ईसीबी ने बीसीसीआई को लीग उनके देश में कराने की पेशकश दी थी। वो आईपीएल (IPL 2025) के बाकी के मैच अपने देश में कराने के पक्ष में है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी इस मसले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
बताते चलें, कि धर्मशाला में 8 मई को खेला जा रहा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच के मैच को बीच में रोका गया था। इसके एक दिन बाद ही बीसीसीआई की ओर से ऐलान कर दिया गया था कि टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया जा रहा है। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जो तो एक हफ्ते बाद भी यह लीग शुरू होने की संभावना कम है। अगर ऐसा होता है तो क्या इंग्लैंड के प्रस्ताव पर भारतीय बोर्ड विचार करेगा या नहीं, ये बड़ी बात होगी।
देखें ट्वीट-
🚨 IPL 2025 IN ENGLAND 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 9, 2025
- England Cricket Board has offered BCCI to host the remainder of the IPL 2025 in England. (The Cricketer). pic.twitter.com/hbOGdhQMsx
I wonder if it’s possible to finish the IPL in the UK .. We have all the venues and the Indian players can then stay on for the Test series .. Just a thought ?
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 9, 2025
ये भी पढ़ें- KKR की 1 गलती ने उन्हें फाइनल से 3 हफ्ते पहले ही कर दिया बाहर, नहीं तो जीत सकते थे बैक टू बैक ट्रॉफी
Tagged:
IPL 2025 ECB bcci England Cricket Team