IPL 2025 के बाद CSK इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में करेगी रिलीज, बीच सीजन ले लिया फैसला
Published - 05 May 2025, 05:26 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस सीजन फ्रैंचाइजी ने करोड़ों की कीमत के साथ अपने साथ शामिल किया। लेकिन वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। जिसके चलते अब सीएसके इस सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? इस साल कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए...
CSK: राहुल त्रिपाठी
सीएसक (CSK) ने इस साल मेगा ऑक्शन में राहुल त्रिपाठी पर काफी भरोसा जताया और बल्लेबाज को 3.40 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ लिया। लेकिन बल्लेबाज इस सीजन कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। 34 साल के राहुल को उनकी खराब बल्लेबाजी के चलते सिर्फ 5 मैचों में ही प्लेइंग-11 में जगह मिली। जिसमें भी वो कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर सके है। बल्लेबाज ने 11 की एवरेज से 55 रन ही बनाए हैं। इसमें तीन मैचों में तो खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। अब सीएसके सीजन खत्म होने के साथ ही बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनका रिप्लेसमेंट टीम को खोजना होगा।
CSK: दीपक हुड्डा

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को सीएसके (CSK) ने 1.70 करोड़ की कीमत के साथ खरीदा था। लेकिन दीपक भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। जिसके चलते वो सिर्फ 6 मैचों की प्लेइंग-11 में ही अपनी जगह बना सके हैं। आईपीएल 2025 में अभी तक खेले 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं। जिसके बाद खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा गया है। 30 साल के दीपक की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें सीएसके सीजन खत्म होने के साथ ही रिलीज कर सकती है। टीम में उनकी जगह लेने के लिए युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।
CSK: विजय शंकर
आईपीएल 2025 में ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने भी अपनी परफॉर्मेंस से टीम को निराश किया है। उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.20 करोड़ की कीमत में खरीदा गया है। खिलाड़ी ने इस सीजन अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 118 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही नाबाद 69 रनों की पारी खेली है। बाकी के मैचों में उन्होंने टीम और फैंस को निराश किया है। विजय शंकर को सीएसके (CSK) द्वारा इस सीजन के खत्म होने के बाद रिलीज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने IPL 2025 फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, इन दोनों टीमों को बताया फाइनलिस्ट
Tagged:
csk IPL 2025 Rahul Tripathi vijay shankar deepak hooda