Harshal Patel, Bhuvneshwar Kumar, Rajat Patidar, IPL 2024
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2024: आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखा जा रहा है. इनमें मयंक यादव, हर्षित राणा जैसे कई युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही उन्हें इसका ईनाम भी मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए टीम इंडिया से बुलावा आएगा. एक तरफ जहां युवाओं ने लोगों की ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को निराश भी किया है.

ये वो खिलाड़ी हैं जिनसे आईपीएल 2024 में बेहतरीन वापसी की उम्मीद थी. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थी कि अगर ये कमाल करते हैं तो एक बार फिर भारतीय टीम के दरवाजे इनके लिए खुल सकते हैं. लेकिन अब इसकी गुंजाइश ना के बराबर दिख रही है. हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जिनका करियर आईपीएल 2024 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.

IPL 2024 के बाद इन 3 खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हो सकते हैं बंद

हर्षल पटेल

IPL 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल का प्रदर्शन टीम के लिए सिरदर्द बन चुका है. आपको बता दें कि उन्हें फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये बड़ी रकम देकर ऑक्शन में लिया था. लेकिन अब तक के तीन मैचों में हर्षल का प्रदर्शन उनके मूल्य टैग को सही ठहराने में सक्षम नहीं रहा है. वह लगातार तीनों मैचों में पिटते हुए ही दिखाई दिये हैं.

हर्षल ने अब तक खेले गए तीन मैचों में 11 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किये हैं. तीन मैचों में, अब तक वो 134 रन दे चुके हैं. जबकि सिर्फ 2 ही सफलता हाथ लगी है. ये आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि 31 वर्षीय गेंदबाज पंजाब के लिए कितना महंगा साबित हो रहा है. इस तरह के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में हर्षल की वापसी और कठिन हो गई है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse