IPL 2024 के बाद फाफ डुप्लेसिस समेत इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में रिलीज कर देगी RCB? पहले 3 मैचों में ही कर दिया बंटाधार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 के बाद फाफ डुप्लेसिस समेत इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में रिलीज कर देगी RCB? पहले 3 मैचों में ही कर दिया बंटाधार

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला चरण कुछ टीमों के लिए यादगार रहा था, तो वहीं कुछ टीमों के लिए बुरा सपना साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस टॉप-4 में काबिज है।

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और मुंबई इंडियंस बेहद ही बुरी हालत में नजर आई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस समेत टीम के तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो और खिलाड़ी जिन्होंने मौजूदा सीजन में टीम का बंटाधार कर दिया है....

IPL 2024 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते हैं RCB

फ़ाफ डु प्लेसिस 

  • आईपीएल 2022 से पहले विराट कोहली के कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देने के बाद फ़ाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कप्तान नियुक्त किया गया। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन दो सीजन कमाल का रहा।
  • लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह टीम का सही नेतृत्व करने में नाकाम नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज भी उनका बल्ला खामोश रहा है। वह चार मैच में 65 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा फ़ाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने मौजूदा सीजन के तीन मुकाबलों में हार का सामना किया।

कैमरून ग्रीन 

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के साथ करोड़ों रुपए का सौदा किया था, जोकि अब घाटे का साबित हो रहा है। दरअसल, उन्होंने कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपए की भारी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया।
  • लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से टीम की टेंशन को बढ़ाया है। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह संघर्ष करते दिखाई दिए। चार मैच की पारियों में उन्होंने 63 रन बनाए, जबकि इस दौरान उन्हें दो ही सफलताएं मिली। लिहाजा, यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से पत्ता कट सकता है।

अल्जारी जोसेफ 

  • इस सूची का नाम है वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का। आईपीएल 2023 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।
  • ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपए देकर खरीदा। लेकिन डेथ ओवरों में घातक यॉर्कर फेंकने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 में फ्लॉप हो रहा है।
  • आरसीबी के खेले गए तीन मुकाबलों में वह महंगे साबित हुए हैं। तीन पारियों में 115 की औसत और 11.89 के इकॉनमी से वह एक ही विकेट झटक सके। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आईपीएल 2024 के बाद रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Faf Du Plessis Cameron Green Alzarri Joseph IPL 2024