दिनेश कार्तिक ने नीरज चोपड़ा से भी दूर फेंक दिया भाला? वायरल VIDEO से सोशल मीडिया पर धमाका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Dinesh Karthik ने नीरज चोपड़ा से भी दूर फेंक दिया भाला? वायरल VIDEO से सोशल मीडिया पर धमाका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने IPL 2024 में एलिमिनेटर मैच के रूप में आखिरी मुकाबला खेला.जो कि राजस्थान के खिलाफ  22 मई को खेला गया था. दिनेश अपने आखिरी मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं कर पाए. वह सिर्फ 13 गेंदों में 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

लेकिन, इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें DK गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ क्रिकेट छोड़ जैवलिन थ्रो में हाथ आजमा. उन्होंने इतनी दूर भाला फेंका की ओलंपिक चैंपियन भी दंग रह गए.

क्रिकेट छोड़ Dinesh Karthik ने जैवलिन थ्रो में आजमाया  हाथ

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.
  • IPL 2024 का सीजन खत्म होने के बाद DK जैवलिन थ्रो में हाथ आजमा रहे हैं.
  • उनका एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
  • जिसमें गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की मौजूदगी में भाला फेंक रहे हैं.
  • वीडियो में देखा जा सकता है नीरज खड़े हुए हैं कार्तिक को गाइड कर रहे हैं.
  • उन्हें बता रहे हैं किस पोजिशन के साथ भाले को दूर तक फेंका जा सकता है.दिनेश कार्तिक हाथ में भाला लिए दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
  • उन्होंने पूरा दम लगातर भाला फेंका जो सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरा.
  • जिसके बाद दिनेश ने अपने दोनों हाथ हवा में उठाकर सिलेब्रेशन किया. नीजर चोपड़ा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.

DK ने IPL से लिया संन्यास

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik अब आपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने 38 साल की उम्र में में IPL से क्रिकेट को अलवदा कह दिया है.
  • 17वां सीजन  उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हुआ. दिनेश ने इस साल राजस्थान के खिलाफ एनिमिनेटर के रूप में आखिरी मुकाबला खेला.
  • वह इस मैच को यादगार नहीं बना सके और 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए.

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

  • दिनेश कार्तिक ने आईपीएल का पहला सीजन दिल्ली की टीम से खेला था. जिसके बाद वह मुंबई पहुंचे.
  • उनका कारवां डेक्कन चार्जर्स से होते पंजाब किंग्स , राजस्थान , कोलकाता से होते RCB तक पहुंचा.
  • इस दौरान दिनेश ने पिछले 17 सालों में 257 मुकाबले खेले, जिनकी 234 पारियों में 4842 रन बनाए. जिसमें 22 अर्धशकत भी देखने को मिले.

यहां देखे वीडियो...

Dinesh Karthik neeraj chopra