IPL के राजा का इंटरनेशनल क्रिकेट में बज गया बाजा, भरी जवानी में करियर बर्बाद, अब शायद ही मिले मौका 
IPL के राजा का इंटरनेशनल क्रिकेट में बज गया बाजा, भरी जवानी में करियर बर्बाद, अब शायद ही मिले मौका 

IPL : हाल ही में देखा गया है कि बीसीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया है. कई खिलाड़ियों को एशिया कप और विश्व कप 2023 में भी मौका मिला. मौजूदा भारतीय टीम में एक खिलाड़ी है, जो आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाता है, लेकिन बारी जब इंटरनेशल क्रिकेट की आती है तो इस बल्लेबाज़ का बल्ला शांत हो जाता है. आईपीएल 2023 के बाद से ये खिलाड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाया है. कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते हैं.

आईपीएल में कूटता है रन

Team India में ये 3 खिलाड़ी जमकर चल रहा हैं दादागिरी, BCCI को समझते हैं अपने पैरों की जूती

हम बात कर रहे हैं युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) की, जो इन इन दिनों भारतीय टीम में शामिल हैं. उन्हे लगातार मौके भी दिए जा रहे हैं. हालांकि वे अब तक अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने अपने बल्ले से जमकर भौकाल काटा था और ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था. उनका बल्ला विश्व कप 2023 में भी बढ़-चढ़ कर नहीं बोल सका. इसके अलावा अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने खासा प्रभावित नहीं किया. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 2, 26 रन बनाए, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में 36 और 10 रनों का योगदान दिया.

आईपीएल 2023 में काट चुके हैं भौकाल

IPL के राजा का इंटरनेशनल क्रिकेट में बज गया बाजा, भरी जवानी में करियर बर्बाद, अब शायद ही मिले मौका 

साल 2023 में शुभमन गिल ने 17 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 59.33 की औसत के साथ 890 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किया था. हालांकि आईपीएल 2023 जैसा गिल का इंटेट अभी तक इंटरनेशल क्रिकेट में नहीं दिखा है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं.

आईपीएल 2023 के बाद फ्लॉप हुए गिल

IND vs AFG: Shubman Gill

आईपीएल 2023 के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill)ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 33 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 37.66 की औसत के साथ 1243 रनों को अपने नाम किया है. वहीं हालिया सीरीज़ में भी उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया था, जिसके पहले मुकाबले में उन्होंने 23 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट