भारत के बाद ये ग्रुप-ए से ये टीम करेगी सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई! पाकिस्तान को होना पड़ेगा बाहर, जानिए एशिया कप 2025 का पूरा समीकरण

Published - 16 Sep 2025, 07:16 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:37 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। ग्रुप-स्टेज के मुकाबले अब बेहद अहम हो गए हैं क्योंकि इन्हीं मैचों से तय होगा कि कौन-सी टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी।

भारतीय टीम पहले ही अपने शानदार प्रदर्शन से सुपर-4 में क्वालिफ़ाई कर चुकी है, उन्होंने पहले मैच में यूएई और दूसरे मैच में पाकिस्तान को क्रमशः 9 और 7 विकेट से हराया है।

भारत अपना आखिरी लीग मैच ओमान के खिलाफ 19 सितम्बर को अबू धाबी के मैदान पर खेलेगा। ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है ,लेकिन अब सभी की निगाहें पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई हैं। यह मुकाबला सिर्फ़ दोनों टीमों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे ग्रुप-ए की तस्वीर बदल सकता है।

ICC ने ठुकराई PCB की शर्त, अब यूएई मैच पर संकट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, यहां तक कि टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के सलमान अली आगा से न तो हाथ मिलाया और न ही शीट बदली।

इसके बाद पीसीबी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर जिम्मेदारी डाली और उन्हें रेफरी पैनल से हटाने की मांग आईसीसी से की।

आईसीसी (ICC) ने पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी दी कि अगर उनकी शर्तें पूरी नहीं हुईं तो वे यूएई के खिलाफ अपना अगला मैच नहीं खेलेंगे और टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देंगे।

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान की स्थिति

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। टीम ने पहले मैच में ओमान को बड़ी आसानी से हराया था, लेकिन दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ गंवा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के खाते में सिर्फ़ 2 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट (+1.649) की वजह से टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरता है और जीत दर्ज करता है, तो वह आसानी से सुपर-4 में पहुंच सकता है। लेकिन अगर टीम बॉयकॉट करती है, तो उसके लिए सबसे बड़ा खतरा यही है कि वह सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Asia Cup 2025 में यूएई की स्थिति

यूएई ने टूर्नामेंट में अब तक मिले मौकों का बेहतर इस्तेमाल किया है। टीम ने अपने पहले मैच में भारत से करारी शिकस्त झेली थी, लेकिन दूसरे मैच में ओमान को हराकर वापसी की।

इस जीत के साथ यूएई ने भी 2 अंक अर्जित किए हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट (-2.030) पाकिस्तान की तुलना में काफी खराब है। यही वजह है कि अंक तालिका में वह तीसरे स्थान पर है।

अब यूएई की किस्मत काफी हद तक पाकिस्तान के फैसले पर टिकी हुई है। अगर पाकिस्तान मैदान पर उतरकर हारता है, तो भी यूएई के पास सुपर-4 में पहुंचने का मौका होगा, लेकिन अगर पाकिस्तान वाकई बॉयकॉट करता है और मैच नहीं खेलता, तो यूएई को वॉकओवर के जरिए सीधे 2 अंक मिल जाएंगे।

इस तरह उसके कुल 4 अंक हो जाएंगे और वह भारत के बाद ग्रुप-ए से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

बॉयकॉट से किसे फायदा और किसे नुकसान?

अगर पाकिस्तान टीम बॉयकॉट करती है, तो सबसे बड़ा नुकसान खुद पाकिस्तान को ही उठाना पड़ेगा। यूएई को इसका सीधा फायदा मिलेगा और वह इतिहास रचते हुए पहली बार एशिया कप के सुपर-4 में कदम रखेगी।

वहीं, पाकिस्तान के लिए यह बड़ी शर्मनाक स्थिति होगी कि मैदान पर उतरने के बजाय राजनीतिक और प्रशासनिक विवादों के चलते टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ग्रुप-ए का समीकरण

ग्रुप-ए की अंक तालिका की स्थिति कुछ इस प्रकार है:

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेटस्थिति
भारत2204N/A
सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई
पाकिस्तान2112+1.649N/A
यूएई2112-2.03N/A
ओमान2020N/Aटूर्नामेंट से बाहर

अब पाकिस्तान और यूएई (Asia Cup 2025) के बीच होने वाला मैच ही तय करेगा कि दूसरी टीम कौन-सी होगी। अगर पाकिस्तान खेलता है और जीतता है, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सुपर-4 में उसका नाम होगा। लेकिन अगर वह नहीं खेलता तो यूएई को वॉकओवर मिलेगा और वह 4 अंक के साथ आसानी से क्वालिफ़ाई कर जाएगी।



ये भी पढ़े : मातम में बदली पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत की ख़ुशी, 2 दिग्गज क्रिकेटरों का निधन, एक भारतीय तो दूसरा ऑस्ट्रेलियाई

Tagged:

IND vs PAK Pakistan Cricket Team UAE Cricket Team Asia Cup 2025

अगर पाकिस्तान टीम बॉयकॉट करती है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा और यूएई को वॉकओवर के जरिए 2 अंक मिल जाएंगे। इस तरह यूएई पहली बार एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच जाएगा।

भारतीय टीम पहले ही अपने शानदार प्रदर्शन से सुपर-4 में जगह बना चुकी है।