भारत के बाद इस देश ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार, चैंपियंस ट्रॉफी 2024 से वापस लेगा नाम! 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Bangladesh Cricket Board , Pakistan vs Bangladesh , Pak vs Ban, Champion Trophy 2025

Champion Trophy 2025: पाकिस्तान को अगले साल होने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है। पड़ोसी देश इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रहा है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। टीम इंडिया की तरह अब एक और टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

Champion Trophy 2025 से पहले इस टीम ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

  • दरअसल, चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) से पहले बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां वह शान मसूद एंड कंपनी के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी।
  • पहला टेस्ट 21 अगस्त को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 30 अगस्त को कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा।
  • ये दोनों मैच मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-2025 चक्र का हिस्सा हैं।
  • लेकिन इन दो मैचों से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सरकार से अपने आगामी पाकिस्तान दौरे के दौरान सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने का अनुरोध किया है।

सुरक्षा को लेकर भी बहुत चिंतित हैं BCB

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) और टेस्ट सीरीज़ से पहले पाकिस्तान में सुरक्षा बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा ,

"देखिए, सुरक्षा प्रदान करना उनका (पाकिस्तान का) काम है और हम वहां इसलिए जाते हैं क्योंकि वे हमें राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन देते हैं और जब उन्होंने हमें इस बारे में आश्वासन दिया, तो दौरा तय हो गया। लेकिन हम भी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।

लेकिन सब कुछ जानने और सुरक्षा के बारे में उनसे आश्वासन मिलने के बाद, हमने इस दौरे पर जाने का फैसला किया है। साथ ही, हमने सरकार से दौरे के दौरान हमें एक सुरक्षा सलाहकार देने का अनुरोध किया है, जो सुरक्षा मुद्दों के बारे में हर समय उनके संपर्क में रहेगा।"

फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भले ही पाकिस्तान जाने को तैयार हो गया है लेकिन सुरक्षा की चिंता उन्हें खाए ही जा रही है। इसके बाद 2025 में पाक में ही चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है अगर यही हाल रहा तो भारत की तरह बांग्लादेश भी वहां जाने से इनकार कर सकता है।

श्रीलंकाई टीम पर हुआ था हमला

  • गौरतलब है कि 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के डर से दूसरे देशों ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से परहेज किया था।
  • यही वजह है कि बीसीसीआई चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champion Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पड़ोसी देश भेजने को तैयार नहीं है।
  • हालांकि, पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी कई टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में जल्द खत्म हो जाएगा पावरप्ले, अब इस नए नियम से खेला जाएगा मैच, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव

pak vs ban Bangladesh Cricket Board champion trophy 2025 Pakistan vs Bangladesh