Irfan Pathan: हाल ही में संपन्न एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ए की हार के बाद एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया . हालांकि, अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी पाकिस्तानी प्रशंसकों को करारा जवाब दिया है. क्या है पूरा मामला आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
Irfan Pathan ने फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किया
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय प्रशंसकों पर तंज कसना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस दौरान सीमा पार से किसी ने इरफान पठान (Irfan Pathan) के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किया. उन्होंने पाकिस्तान को बधाई देने और भारत को ट्रोल करने के लिए पूर्व क्रिकेटर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया.
ये इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) के फेक ट्वीट से ट्वीट किया गया था. उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान को हार्दिक बधाई। मेरा रविवार बहुत अच्छा था, मैंने मैच के बजाय नींद को प्राथमिकता दी क्योंकि मुझे परिणाम पता था। और मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं क्योंकि अब इस तरह जीने की आदत हो गई है!"
Heartiest Congratulations To https://t.co/JOqrVY2R0q Sunday Was Very Fantastic,I Preferred Sleep over Match Because I knew the Result.
And I'm Not Sad At All Because Abb to Aadat C Hai Aisy Jeeny Mn! pic.twitter.com/Xm9k2wZiy8— Irfan Pathan (@IrfanPathaan_) July 23, 2023
इरफान पठान ने भी दिया जोरदार जवाब
यह अकाउंट उस वायरल ट्वीट का बदला लेने के लिए बनाया गया था, जब टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत की हार हुई थी. इस दौरान पाकिस्तानी फैंस ने भारत का जमकर मजाक उड़ाया. तब इरफान पठान ने एक ट्वीट कर यह कहकर उनकी बोलती बंद की थी कि उनमें शालीनता की कमी है. हालांकि, अब इरफान पठान ने इस फर्जी ट्वीट और पाकिस्तानी फैन्स पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक रविवार के ट्वीट को अभी तक भूल नहीं पाए हो. कितने वेले हो पड़ोसियों. उनके इस ट्वीट के बाद तो पाकिस्तानी फैंस बौखला गए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया है.
Ek Sunday ke tweet ko abhi Tak Bhul nahi paae ho. Kitne velle ho? #padosi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 24, 2023
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) July 24, 2023
Tumari lene k liye hadh se ziyada velle hai
— Raza Hashmey (@papabureau87) July 24, 2023
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) July 24, 2023
Once again Happy Sunday @IrfanPathanhttps://t.co/sGKMWBBbCr
— Uzair Malik (@U__Z__A__I__R) July 24, 2023
I’m think it’s you who is more velle for even responding back & knowing it was a Sunday when you tweeted. #padosi
— Faz Faisal (@faisalfaz79) July 24, 2023
Tjh sy bara Wella b koi ho skta h bachy.🤣🤣
— Muhammad Hanzala (@Hanzalamalik97) July 24, 2023
— Jim Is Here To Take Care of Him (@RoastHimJim) July 24, 2023
Padosiyo Ki pri rhti h tmhy. Itna pyr h hmsy 🤣 Chlo no issue Lelo tissue..🤣🤣
— Muhammad Hanzala (@Hanzalamalik97) July 24, 2023
Jal tu rhi ho gi ? 😂
— Haris Khan (@haarriisssssss) July 24, 2023
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल का हाल
इसके अलावा एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल में भारत ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से था. इस मैच से पहले भारतीय टीम एक बार ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुकी थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. लेकिन खिताब के फाइनल मुकाबले में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ए ने मैच में दबदबा बनाते हुए भारत ए को 128 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंडिया ए 40 ओवर में सिर्फ 224 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके हार के चलते पाकिस्तान फैंस ने भारत और इरफान पठान (Irfan Pathan) का मजाक बनाया.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी