"औकात में रहना...", इरफान पठान के ट्वीट पर पाकिस्तान का हमला, सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

author-image
Nishant Kumar
New Update
After India defeat in Asia Cup 2023 Irfan Pathan tweeted Pakistani fans trolled him

Irfan Pathan: हाल ही में संपन्न एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ए की हार के बाद एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया . हालांकि, अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी पाकिस्तानी प्रशंसकों को करारा जवाब दिया है. क्या है पूरा मामला आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

Irfan Pathan ने फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किया

Irfan Pathan

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत की हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय प्रशंसकों पर तंज कसना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस दौरान सीमा पार से किसी ने इरफान पठान (Irfan Pathan) के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किया. उन्होंने पाकिस्तान को बधाई देने और भारत को ट्रोल करने के लिए पूर्व क्रिकेटर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया.

ये इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) के फेक ट्वीट से ट्वीट किया गया था. उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान को हार्दिक बधाई। मेरा रविवार बहुत अच्छा था, मैंने मैच के बजाय नींद को प्राथमिकता दी क्योंकि मुझे परिणाम पता था। और मैं बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं क्योंकि अब इस तरह जीने की आदत हो गई है!"

इरफान पठान ने भी दिया जोरदार जवाब

Irfan Pathan

यह अकाउंट उस वायरल ट्वीट का बदला लेने के लिए बनाया गया था, जब टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत की हार हुई थी. इस दौरान पाकिस्तानी फैंस ने भारत का जमकर मजाक उड़ाया. तब इरफान पठान ने एक ट्वीट कर यह कहकर उनकी बोलती बंद की थी कि उनमें शालीनता की कमी है. हालांकि, अब इरफान पठान ने इस फर्जी ट्वीट और पाकिस्तानी फैन्स पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक रविवार के ट्वीट को अभी तक भूल नहीं पाए हो. कितने वेले हो पड़ोसियों. उनके इस ट्वीट के बाद तो पाकिस्तानी फैंस बौखला गए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया है.

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल का हाल

इसके अलावा एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल में भारत ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से था. इस मैच से पहले भारतीय टीम एक बार ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुकी थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. लेकिन खिताब के फाइनल मुकाबले में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ए ने मैच में दबदबा बनाते हुए भारत ए को 128 रन से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंडिया ए 40 ओवर में सिर्फ 224 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके हार के चलते पाकिस्तान फैंस ने भारत और इरफान पठान (Irfan Pathan) का मजाक बनाया.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी

team india Irfan Pathan IND vs PAK Emerging Asia Cup 2023