IND vs SL सीरीज खत्म होते ही T20 रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, सूर्या से लेकर यशस्वी-बिश्नोई ने काट दिया हल्ला
By Rubin Ahmad
Published - 31 Jul 2024, 12:21 PM

IND vs SL: टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकप्तान यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत ने श्रीलंका का 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस सीरीज में मिली जीत के बाद आईसीसी ने प्लेयर्स की टी20 रैंकिंग जारी की. जिसमें युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की रैकिंग में जबरदस्त उछाल आया है. आइए जानते हैं टी20 रैकिंग में कौन-सा खिलाड़ी किस पायदान पर खिसक गया है.
IND vs SL: टी20 रैंकिंग में जायसवाल ने बाबर को पछाड़ा
- आईसीसी टी20 रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान है. जबकि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 805 रैटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाए.
- जिसकी वजह से उन्हें टी20 रैकिंग में 2 अंकों का फायदा हुआ है. जायसवाल ने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर चौथे स्थान पर गए हैं. जबकि बाबर 5वें और रिजवान छठें स्थान पर आए. दोनों पाक खिलाड़ियों को 1-1-1 अंकों का नुकसान हुआ है.
- वहीं भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आप को टॉप-10 में बरकरार बनाए रखा है. गायकवाड़ 664 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर बने हुए हैं.
शुभमन गिल-रवि बिश्नोई को भी हुआ जबरदस्त फायदा
- शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा 170 रन बनाए थे. जबकि श्रीलंका के खिलाफ 73 रन बनाए थे. जिसके चलते गिल को टी20 रैकिंग में 16 अंकों का जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
- शुभमन गिल 613 रैकिंग के साथ 21वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 6 विकेट लेने पर फायदा हुआ है.
- रवि बिश्नोई आईसीसी टी20 रैकिंग में 8 अंकों के उछाल के बाद टॉप-10 में शामिल हो गए हैं. बिश्नोई के पास 635 पाइंट्स है.
यह भी पढ़े: ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया का दुश्मन बना नंबर-1, विराट कोहली से है 36 का आंकड़ा
Tagged:
Yashasvi jaisawal ravi bishnoi Suryakuamr Yadav IND vs SL ICC T20 Batting Ranking