भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज का कारवां विशाखापत्तनम से राजकोट पहुंच गया है। 15 फरवरी से इसका तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल इस सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का तीसरा मैच शुरू होने से पहले इस विदेशी खिलाड़ी के साथ दिल दहला देने वाली घटना घटी है। इस खिलाड़ी के कान पर बंदूक रखकर होटल के बाहर लूटपाट की गई, जिसके बाद से अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है।
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस विदेशी खिलाड़ी के साथ हुई लूटपाट
भारत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरज (IND vs ENG) की मेजबानी कर रहा है। इसके दो मैच खेले जा चुके हैं, जबकि तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही एक विदेशी खिलाड़ी के साथ दिल दहला देने वाली घटना घटी है। दरअसल, SAT20 लीग का हिस्सा बने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर फैबियन एलन लूट का शिकार हो गए हैं।
हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि फैबियन एलन को होटल के बाहर कुछ लुटेरों ने लूट लिया है। कनपटी पर बंदूक रखकर उनके साथ लुटपाट की गई है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सूत्रों ने जानकारी दी है कि फैबियन एलन को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि SAT20 लीग के दूसरे सीजन में दूसरी बार खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना घटी है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इस टीम का हैं हिस्सा
फैबियन एलन (Fabian Allen) दक्षिण अफ्रीक टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन उन्होंने टीम के लिए कुल आठ मुकबके खेले, जिसकी चार पारियों में गेंदबाजी करते हुए वह दो विकेट झटकाने में कामयाब रहें। वहीं, बात की जाए बल्लेबाजी की तो छह पारियों में उनके बल्ले से 38 रन ही निकलें हैं।
इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 17 रन रहा है। बता दें कि फैबियन एलन ने वेस्टइंडीज के लिए 20 वनडे और 34 टी20 खेले हैं। एकदिवसीय में उनके नाम 200 रन और सात विकेट है, जबकि टी20 में वह 267 रन बनाने के साथ 24 विकेट ले पाए हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां