Ajinkya Rahane scored 70 runs in 86 balls against Hampshire in one day cup 2024

Ajinkya Rahane: दलीप ट्रॉफी 2024-25 के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने कुल 4 टीमों का ऐलान किया है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि सेलेक्टर हुई चार टीम में अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने दूसरी ओर इंग्लैंड में आयोजित हो रही वनडे कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले भी रहाणे ने अपने बल्ले से एक बेहतरीन पारी खेली थी.

Ajinkya Rahane ने किया कमाल

  • 16 अगस्त को लिसेस्टरशायर और हैम्पशायर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में रहाणे ने लिसेस्टरशायर की ओर से हिस्सा लेते हुए धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली.
  • उन्होंने 86 गेंद में शानदार 70 रन बनाए. इस दौरान रहाणे के बल्ले से 3 छक्के और 1 चौके निकले.  रोमांच से भरपूर इस मुकाबले को रहाणे की टीम ने अपने नाम कर लिया. रहाणे के अलावा पीटर हैंडसकॉम्ब और लियाम ट्रेवास्किस ने भी शानदार पार का मुज़ायरा पेश किया.

ऐसा था मैच का हाल

  • हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर के बाद 290/8 रन बनाए थे. हैम्पाशायर की ओर से कप्तान निक गुब्बिस ने 139 गेंद में 136 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा लियाम डावसन ने 51 गेंद में 50 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लीसेस्टीशायर की ओर से रहाणे के अलावा पीटर हैंडसकॉम्ब ने 53 गेंद में 74 रनों की पारी खेली और 1 गेंद शेष रहते ही मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.

साल 2023 में खेला आखिरी मैच

  • भारत के लिए आखिरी मैच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)ने साल 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो टीम इंडिया में नज़र नहीं आए.
  • रहाणे लंदन में आयोजित हो रही वनडे कप में हैम्पशायर के खिलाफ ग्लुकोस्टरशायर के खिलाफ भी 62 रनों की पारी खेली थी. भारत के लिए अब तक रहाणे ने 85 टेस्ट मैच में 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बना दिया.
  • इसके अलावा 90 वनडे मैच में 35.26 की औसत के साथ 2962 रन बनाए हैं. वहीं 20 टी-20 मैच में 20.83 की औसत के साथ 375 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज