ICC में जाते ही जय शाह ने खेला बड़ा खेल, BCCI से छीनी 3 टूर्नामेंट की मेजबानी
Published - 21 Jul 2025, 10:48 AM | Updated - 21 Jul 2025, 11:03 AM

Table of Contents
Jay Shah: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन हैं। उन्हें पिछले साल अगस्त के आखिर में आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया था। लेकिन अब खिलाड़ी उनके चेयरमैन रहने के बाद भी बीसीसीआई के हाथ से तीन अहम टूर्नामेंट की मेजबानी निकल गई है। क्या है पूरी खबर जानिए...?
Jay Shah भी नहीं दिला सके BCCI को मेजबानी

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज से भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हुई है। बीसीसीआई ने इस खिताब के लिए होने वाले सभी मैचों के लिए इस बार शुरुआत में ही रणनीति बना ली है। युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से ही कप्तानी का जिम्मा दे दिया गया है।
लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप के मामले में बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए उत्साहित था। लेकिन अब साफ हो गया है कि आने वाले तीनों एडिशन के लिए इंग्लैंड ही मेजबान रहने वाला है। जय शाह (Jay Shah) के चेयरमैन रहने के बाद भी बीसीसीआई को इस मामले में झटका लगा है। माना जा रहा था कि इस बार मेजबानी का जिम्मा भारत के पास होगा।
अगले तीन एडिशन का मेजबान होगा इंग्लैंड
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी तीनों संस्करणों की मेजबानी इंग्लैंड करने वाला है। वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीन एडिशन हुए हैं, जिनकी मेजबानी इंग्लैंड को ही सौंपी गई थी। इसका अहम कारण इंग्लैंड को क्रिकेट का गढ़ मानना भी है। तो आगामी तीनों संस्करण 2027, 2029 और 2031 की मेजबानी भी इंग्लिश बोर्ड को दे दी गई है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) की मौजूदगी में ये फैसला किया गया है।
आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा "इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले तीन चरण इंग्लैंड के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए थे जिनमें से हाल का फाइनल पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में आयोजित किया गया था।"
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने इस मामले में कहा है कि, "हमें बेहद खुशी है कि इंग्लैंड एवं वेल्स को अगले तीन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। इन फाइनल्स की मेजबानी करना सम्मान की बात है और हम पिछले चरणों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।"
🚨 ICC CONFIRMS THAT ENGLAND WILL HOST THE WTC 2027, 2029 & 2031 FINAL 🚨 pic.twitter.com/H7mpVFJ1Sy
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
साल 2019 में हुई थी WTC की शुरुआत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। ये टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। दो साल में होने वाला ये फाइनल दुनिया की दो बेस्ट टेस्ट टीमों के बीच होता है।
अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) ने ये खिताब जीत चुके हैं। साल 2021 का फाइनल साउथैम्प्टन, साल 2023 का फाइनल द ओवल और हाल ही हुआ साल 2025 का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर