हार्दिक पांड्या के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी एक साथ वर्ल्ड कप 2023 में हुए चोटिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
after hardik pandya these 3 indian players got injured ahead ind vs nz match

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार चार मैच जीत चुकी है. चार मैच जीतने के बाद टीम इंडिया पांचवां मैच जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया का पांचवा मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. हालांकि, रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं. लेकिन भारत के लिए अभी तक ये समस्या खत्म नहीं हुई है बल्कि 3 खिलाड़ी और चोटिल हो गए हैं.

Hardik Pandya के बाद ये तीन खिलाड़ी भी हुए चोटिल

Hardik Pandya Hardik Pandya

मालूम हो टीम इंडिया को अबसे कुछ देर में धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां मैच खेलना है. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को तीहरा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं. उसी तरह अब तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में भी जानकारी मिल रही है कि वह नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. दूसरी और इशान किशन की मधुमक्खी के काटने से हालत खराब हो गई है. इसके अलावा लगतार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को निगल हो गया है.

मुश्किल में टीम इंडिया? प्लेइंग-11 चुनने में दिक्कत के आसार

Hardik pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)के चोटिल होने के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्या के कीवी टीम के खिलाफ मैच में मौका मिलना तय था. लेकिन वह मैच की पूर्व संध्या से पहले प्रैक्टिस के दौरान कलाई में चोट लगा बैठे. उनके हाथ में पट्टी बंधे हुए देखा गया. बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान वह भारत के थ्रो डाउन विशेषज्ञ रघु के साथ अभ्यास कर रहे थे. तभी उनकी दाहिनी कलाई में चोट लग गई.

इसके बाद सूर्या ने उस पर पट्टी बांधी और मैदान से बाहर चले गए. वही ईशान को भी प्रैक्टिस के दौरान मधुमखी ने काट लिया. इस वजह से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट के कारण सूर्या और ईशान का आज के मैच में खेलना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि, टीम इंडिया की चयन समिति की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

रविंद्र जडेजा को आया निगल

वही बात करें स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने निगल आ गया था। मालूम हो 2022 में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और घुटने की सर्जरी से पीठ में दर्द होता है. इस वजह ये उनके निगलने आने का संभावित कारण बताया जा रहा है.

लेकिन बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ के अनुसार, वह ठीक हैं और न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उनके चूकने की संभावना नहीं है. बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जडेजा पर काफी दामोदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच

hardik pandya ravindra jadeja INDIA VS NEW ZEALAND ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav