New Update
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को करोड़ों रुपए में गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड किया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच शुभमन गिल ने ऐसा बयान दे दिया जिससे सनसनी मच गई है। उन्होंने (Shubman Gill) ने इंटरव्यू के दौरान एक फ्रेंचाइजी से बड़ा सवाल पूछा है।
Hardik Pandya के बाद शुभमन गिल छोड़ेंगे GT का साथ?
- हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई। उनकी अगुवाई में टीम चार में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकी।
- बतौर कप्तान वह अब तक शानदार नजर आए हैं, जिसकी वजह से शुभमन गिल की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद फैंस असमंजस में पड़ गए हैं।
- दरअसल, कुछ समय पहले प्रसिद्ध विदेशी सिंगर एड शीरीन भारत हुए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात कई बड़ी हस्तियों से हुई। क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल की भी एड शीरीन से बातचीत हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
Shubman Gill का वीडियो हुआ वायरल
- वीडियो में एड शीरीन शुभमन गिल को बताते हैं कि वह शहरुख खान के साथ करने जा रहे हैं। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज खुलासा करते हैं कि मैं उनकी टीम के लिए खेलता था। ऐसे में गायक हैरानी से पूछते हैं कि क्या उनकी आईपीएल टीम भी है?
- इसका जवाब देते हुए शुभमन गिल ने कहा कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसके मालिक शाहरुख़ खान की है और वह पहले उस टीम के लिए खेलते थे।
- इतना कहने के बाद शुभमन गिल मजकिया अंदाज में एड शीरीन को बोलते हैं कि “उनसे (शाहरुख़ खान) पूछना कि उन्होंने मुझे रिटेन क्यों नहीं किया था।”
Shubman Gill की कप्तानी में ऐसा रहा है गुजरात का प्रदर्शन
- वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, शुभमन गिल ने ये बात सिर्फ मजाक में कही थी। लेकिन इसे देखने के बाद फैंस ये कयास लगाते नजर आ रहे हैं कि वो गुजरात टाइटंस छोड़ने का प्लान बना रहे हैं।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टीम को मात दी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां