हार्दिक के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा गुजरात का साथ, आधी हो गई आशीष नेहरा की ताकत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा गुजरात का साथ, आधी हो गई आशीष नेहरा की ताकत

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा था। फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पैसे देकर मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर लिया था। वहीं, अब गुजरात टाइटंस को एक और झटका लगा है। टीम के एक और स्टार खिलाड़ी के आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर होने की खबर आ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी का आगमी आईपीएल सीजन में खेलना मुश्किल लग रहा है।

Hardik Pandya के बाद यह स्टार खिलाड़ी हुआ GT से बाहर

Hardik Pandya IPL

दरअसल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के घातक ऑलराउंडर राशिद खान इंजर्ड होने की वजह से लंब समय से क्रिकेट से दूर हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद बैक की सर्जरी कराई थी, लेकिन वह अब तक वापसी नहीं कर सके। वहीं, हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड राशिद खान की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

"हम राशिद खान की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे. वह हमारे लिए बड़े प्लेयर हैं. हम पहले आश्वस्त होना चाहेंगे कि राशिद खान पूरी तरह फिट हैं, ताकि आगामी दिनों में इस तरह की इंजरी से बचा जाए. वह फिट होने के बाद जल्द ग्राउंड पर नजर आएंगे. हालांकि, इससे पहले राशिद खान डॉक्टर से मिलना चाहेंगे ताकि पता चल सकें कि सबकुछ दुरूस्त है. वह जल्द ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इस लीग से लिया अपना नाम वापिस

publive-image

गौरतलब है कि राशिद खान ने PSL के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब उनके आईपीएल 2024 खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकता है।

हालांकि, इससे पहले गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस ने ट्रे़ड विंडो के तहत पैसे देकर अपनी टीम में शामिल कर कप्तान नियुक्त कर दिया था। वहीं, अब राशिद खान की फिटनेस टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team hardik pandya rashid khan IPL 2024