हार्दिक के बाद GT के लिए आई बुरी खबर, टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर, 10 गुना कम हुई ताकत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
After Hardik Pandya Rashid Khan may also be out of Gujarat Titans before IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ा फैसला लिया था. उन्होंने अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया, जिसके बदले में फ्रेंचाइजी ने उन्हें करोड़ो रूपये दिए. हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया था. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसी बीच अब आईपीएल 2022 की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को तगड़ा झटका लग गया है. उसके स्टार खिलाड़ी का IPL 2024 में हिस्सा ले पाना मुश्किल लग रहा है.

Hardik Pandya के बाद गुजरात टाइटंस को लगा एक और झटका

Hardik Pandya

दरअसल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के घातक ऑलराउंडर राशिद खान लम्बे समय से क्रिकेट से दुरी बनाए हुए हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें आखिरी बार खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद हाल ही में उन्होंने बैक की सर्जरी कराई है और वह इससे अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो सके हैं. ऐसे में अब तक पता नहीं चल पाया है कि वह वापसी कब करेंगे. इसी बीच भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले जोनाथन ट्रॉट ने राशिद खान को लेकर अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि,

"हम राशिद खान को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं। वो काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट होकर ही मैदान में वापसी करें। हम उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देना जरूरी है और इसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Gujarat Titans के लिए किया है शानदार प्रर्दशन

Gujarat Titans

कोच ने आगे बताया कि राशिद खान का अभी चेकअप चल रहा है. उन्होंने कहा, 

"अफगानिस्तान टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता काफी ज्यादा है। जब वो तैयार हो जाएंगे तो फिर मैदान में उतरने वाले वो पहले खिलाड़ी होंगे। उन्हें अभी कुछ और चेकअप कराना है, ताकि पता लग सके कि वो पूरी तरह से फिट हैं। इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वो कब तक वापसी करेंगे।"

गौरतलब है कि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि राशिद खान आईपीएल 2024 खेलेंगे या नहीं. हालाँकि, ऐसा होता है तो गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगेगा. क्योकि राशिद खान टीम के प्रमुख खिलाडियों में से एक हैं. दो सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए खेला है. इस दौरान वह 221 रन बनाने और 46 विकेट झटकाने में कामयाब रहें हैं. राशिद खान निचले क्रम में अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को काफी मजबूती देते हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

hardik pandya rashid khan Gujarat Titans IPL 2024