हार्दिक पांड्या के बाद इस खूंखार तेज गेंदबाज ने भी बदली अपनी फ्रेंचाइजी, फैंस को दिया तगड़ा झटका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya के बाद इस खूंखार तेज गेंदबाज ने भी बदली अपनी फ्रेंचाइजी, फैंस को दिया तगड़ा झटका

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बड़ी खबर बने थे. गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में IPL 2022 का खिताब दिलाने वाले हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया. हार्दिक के लिए ये घर वापसी रही क्योंकि 2015 से लेकर 2021 तक वे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. हार्दिक के बाद एक और खतरनाक खिलाड़ी ने अपनी टीम बदल दी है जिसके बाद वो भी सुर्खियों में है.

Hardik Pandya के बाद इस खिलाड़ी ने बदली टीम

Naseem Shah (5) Naseem Shah

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL 2024 में गुजरात नहीं मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ये खबर जबतक पुरानी होती तबतक  एक और बड़ी खबर ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना ली. IPL की तर्ज पर पाकिस्तान में पीएसएल खेली जाती है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने पीएसएल 2024 से पहले अपनी टीम बदल ली है.

इस टीम से जुड़ा गेंदबाज

Islamabad United Islamabad United

नसीम शाह (Naseem Shah) दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वे अपने दम पर मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ देते हैं. साथ ही निचले क्रम में तेज तर्रार बल्लेबाजी भी करते हैं. इसलिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनकी बड़ी मांग रहती है. पीएसएल में वे क्वेटा ग्लेडिएटर्स का हिस्सा थे लेकिन ट्रेड विंडो में इस्लामाबाद यूनाईटेड (Islamabad United) ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. बता दें कि नसीम शाह के क्वेटा छोड़ने की खबरों के बीच कई टीमों ने उनसे संपर्क साधा लेकिन अंत में बाजी इस्लामाबाद यूनाईटेड के हाथ लगी.

टीम बदलने की वजह

Naseem Shah Naseem Shah

नसीम शाह (Naseem Shah) को पाकिस्तान के अगले गेंदबाजी सुपरस्टार के रुप में देखा जाता है. विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को उनकी कमी खली थी. नसीम पीएसएल में सरफऱाज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे जिसका प्रदर्शन पिछले  कुछ साल में काफी खराब रहा है. कई उभरते और बड़े खिलाड़ियों ने इस टीम का साथ छोड़ा है. नसीम इसी कड़ी का अगला नाम है. वे ऐसी टीम में जाना चाहते थे जिसमें उन्हें कम से कम प्ले ऑफ और फाइनल खेलने का मौका मिले. 28 पीएसएल मैचों में 26 विकेट लेने वाले नसीम के इस्लामाबाद ये मौका देता है या नहीं ये अगले सीजन में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टक्कर के इस खिलाड़ी का ऋषभ पंत ने करियर किया बर्बाद, IPL 2024 से पहले लेना पड़ेगा संन्यास 

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

hardik pandya PSL Islamabad United Naseem Shah IPL 2024