हार्दिक पांड्या के बाद पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी भी बना शादी से पहले पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटे को दिया जन्म

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya के बाद पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी भी बना शादी से पहले पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटे को दिया जन्म

Hardik Pandya: टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शादी से पहले ही पिता बन गए हैं। कोरोना काल में नताशा ने 30 जुलाई 2020 को बच्चे को जन्म दिया। नताशा और हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है। उस वक्त हार्दिक-नताशा को लेकर काफी चर्चा हुई थी। क्योंकि उस वक्त दोनों की शादी नहीं हुई थी। बच्चे के जन्म के बाद दोनों ने इसी साल कुछ महीने पहले शादी की थी। हार्दिक पांड्या की तरह क्रिकेट जगत का एक और खिलाड़ी बिना शादी के पिता बन गया है।

Hardik Pandya की राह पर चला ये खिलाड़ी

Jonny Bairstow - ICC Player of the Month

इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए माता-पिता बनने की जानकारी दी। आपको बता दें कि इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो पिता बन गए हैं। जॉनी बेयरस्टो लंबी अवधि की चोट के कारण बाहर हो गए थे। इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिता बनने की खुशखबरी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. ”जॉनी बेयरस्टो ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा “मैं और मेरी प्रेमिका एडवर्ड बेयरस्टो माता-पिता बन गए हैं। आपके साथ यह खबर साझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। दोनों स्वस्थ हैं,

जॉनी बेयरस्टो को एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया

publive-image

ऊपर जॉनी बेयरस्टो द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि बेयरस्टो अपने बेटे के साथ वॉक कर रहे हैं. एशेज 2023 से पहले बेयरस्टो के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने के लिए बेताब होंगे। आपको बता दें कि एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी। जॉनी बेयरस्टो इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं।

चोट के कारण जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 नहीं खेल सके

पंजाब किंग्स ने किया Jonny Bairstow के रिप्लेसमेंट का ऐलान! 900 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को किया शामिल

मालूम हो कि जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे. बता दें कि जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। हालांकि इस साल वह आईपीएल चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल सके थे। जॉनी बेयरस्टो सितंबर 2022 में गोल्फ खेलते समय चोटिल हो गए थे। वह गिर गए थे और इसी वजह से उनके लिगामेंट में चोट आई थी। उनके बाएं पैर में धातु की प्लेट डाली गई है। वह अभी भी उबर नहीं पाया है और इसलिए आईपीएल से बाहर रहे है।

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा हुए फेल तो विराट कोहली ने संभाली कप्तानी, मुंह देखते रह गए हिटमैन, VIDEO हुआ वायरल

hardik pandya Jonny Bairstow Ashes Series 2023