ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों का डेब्यू तय, IPL 2024 में धमाल मचाने का मिलेगा इनाम
Published - 18 May 2024, 02:04 PM

Table of Contents
IPL 2024: आईपीएल 2024 में भारत के कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर लिया. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में भारत के 3 अनकैप्ड खिलाड़ी भी रहे, जिन्होने अपने प्रदर्शन से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के दरवाज़े को खटखटाया है.
ऐसे में आनी वाली सीरीज़ में इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना अधिक है. 6 जुलाई से भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. माना जा रहा है कि इन 3 खिलाड़ियों को इस सीरीज़ में ही भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा.
अभिषेक शर्मा
- लिस्ट में पहला नाम अभिषेक शर्मा आता है, जिन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में भौकाल काट दिया है. अभिषेक और ट्रेविस हेड की जोड़ी को इस बार भला कौन भूल सकता है.
- दोनों बल्लेबाजों ने टी-20 को टी-10 बनाते हुए रन बनाया है. अभिषेक शर्मा ने इस सीज़न अपने स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
- अभिषेक ने अब तक खेले गए 12 मैच में 36.45 की औसत के साथ 401 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 205.64 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
- अभिषेक ने 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. इस लिहाज़ से उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
मयंक यादव
- एलएसजी के तेज गेंदबाज़ मयंक यादव ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. मयंक ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद डाल कर सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने 156 किमी प्रतिघंटे की रफतार से गेंद डाली थी.
- मयंक अपनी इंजरी के कारण एलएसजी के लिए पूरे मैच नहीं खेल सके. लेकिन उन्होंने कुछ ही मैच में अपनी गति और लाइन लेंथ से सेलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
- मयंक को टी-20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाने की बात की जा रही थी. लेकिन इंजरी के कारण इन बातों पर विराम लग गया. मयंक ने इस सीज़न 4 मैच में 7 विकेट अपने नाम किया.इस दौरान उन्होंने 6.99 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
रियान पराग
- रियान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी रनों का अंबार लगया था. उनकी ये फॉर्म आईपीएल 2024 में जारी रही. पिछले कुछ आईपीएल सीज़न से रियान पराग अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम हो रहे थे.
- लेकिन इस सीज़न उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी का गेयर ही बदल दिया. पराग ने लगभग सभी मुकाबले में अच्छे इंटेट के साथ बल्लेबाजी की है. माना जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में उन्हें मौका दिया जाएगा.
- पराग ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक खेले गए 13 मैच में 59 की शानदार औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक को अपने नाम किया है.
- खास बात ये है कि पराग ने तेज़ गति के साथ रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीज़न 152.58 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटे हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली