IPL 2025 में अनसोल्ड होने के बाद इस भारतीय विकेटकीपर ने निकाला गुस्सा, टी20 में ठोक डाले 307 रन, हैरत में फ्रेंचाइजियां
Published - 12 Dec 2024, 10:31 AM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से सभी टीमें नई रूप से बनकर तैयार खड़ी हो चुकी हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसता होती नजर आई तो वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक भारतीय विकेटकीपर भी अनसोल्ड रहा है जिसने टी20 क्रिकेट खेलते हुए 307 रन बना दिए हैं। टी20 में इस खिलाड़ी के खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए हर टीम हैरत में नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
IPL 2025 में अनसोल्ड रहा भारतीय विकेटकीपर
भारत के लिए खेल चुके भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। केएस भरत ने इस बार के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखा था। आखिरी बार वो साल 2022 में दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। इससे पहले साल 2021 में वो आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे। इस बार अनसोल्ड रहे भरत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सैयद मुश्ताक ने भरत ने दिखाया दम
भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केएस भरत (KS Bharat) आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। 7 मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 307 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 76.75 का रहा है। इसके साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब का रहा है और उनका हाई स्कोर 93 रन नाबाद रहा है। हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि हाल ही में हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी उनके पीछे नहीं गई थी।
आईपीएल 2025 में हो सकती है एंट्री?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भी वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर किसी टीम से कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है या आईपीएल से अपना नाम वापस ले लेता है तो उसकी जगह कोई भी टीम केएस भरत को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखकर कई टीमों ने उनपर जरूर नजर बना रखी होगी। उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए उन्होंने 7 टेस्ट मैच खेले हैं।
यह भी पढ़िए- गाबा टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, सरफराज की एंट्री के साथ जुरेल की वापसी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता