गिल के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, अफ्रीका ODI और टी20 सीरीज से चोट के चलते बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
Published - 23 Nov 2025, 12:14 PM | Updated - 23 Nov 2025, 12:16 PM
Table of Contents
Team India: भारतीय कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। अब बस बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल, गिल इस समय मुंबई में हैं और अपनी गर्दन में दर्द का इलाज करवा रहे हैं।
लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत से पहले उनका ठीक होना बेहद मुश्किल है और ऐसे में वह वनडे और टी20 सीरीज पूरी तरह से मिस कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ गिल ही नहीं बल्कि अब एक और स्टार खिलाड़ी (Team India) चोट के चलते पूरी व्हाइट बॉल सीरीज मिस करने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह स्टार खिलाड़ी।
गिल के बाद ये खिलाड़ी भी Team India से बाहर
शुभमन गिल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज (Team India) से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन, उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को रिकवरी के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है और उनके पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है। इस दौरान अय्यर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और केवल आराम करेंगे, ताकि जल्दी से ठीक होकर वह मैदान पर वापसी कर सके।
दो महीने बाद होगा स्कैन
श्रेयस अय्यर को दो महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है और दो महीने बाद उनका एक और यूएसजी स्कैन किया जाएगा। स्कैन के परिणामों के आधार पर अय्यर का बेंगलुरू में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पुनर्वास शुरू किया जाएगा।
वनडे टीम (Team India) के उप कप्तान श्रेयस अय्यर की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो से तीन महीने तक उनका इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पक्का माना जा रहा और इसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।
शुभमन गिल नहीं होंगे अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने को तैयार अजीत अगरकर
भारत में इलाज जारी
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे (Team India) के दौरान उस समय चोटिल हो गए थे, जब उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा था। कैच लेते समय अय्यर इतनी तेजी से गिरे कि उनके शऱीर में आंतरिक रक्तस्राव हुआ और तिल्ली में चोट लग गई। अय्यर की हालत को देखते हुए तुरंत उनकी सर्जरी करनी पड़ी और हालत स्थित होने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया।
हालांकि, अय्यर काफी समय पहले भारत लौट आए थे और अब उन्हें जाने-माने खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर की हालत में संतोषजनक सुधार देखने को मिल रहे हैं और उन्होंने हल्का व्यायाम और दैनिक गतिविधियां करनी फिर से शुरू कर दी हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें आने वाले एक महीने तक ऐसी कोई भी गतिविधि न करने की सलाह दी है, जिससे कि उनके पेट पर दबाव बने और उनकी हालत फिर नाजुक हो जाए।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर